तमिलनाडु में घूमने के पर्यटन और दर्शनीय स्थल इन हिंदी – यदि आपको कभी दक्षिण भारत घूमने का मौका मिलें तो आप तमिलनाडु घूमना बिलकुल भी न भूलें क्योंकि तमिलनाडु दक्षिण भारत का सबसे के विशाल राज्यों में से एक है जो धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत से बेहद ही संपन्न और समृद्ध है। इस राज्य की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करने में कोई करस नहीं छोड़ती। तमिलनाडु को पर्यटन दृष्टिकोण से निहारें तो क्या नहीं है तमिलनाडु की भूमि में – धार्मिक आस्थाओं से जुड़े लोकप्रिय तीर्थस्थल, हरे-भरे खूबसूरत ऊचें पहाड़ियाँ, हिल स्टेशन, समुंद्र तट, खूबसूरत झील, झरनें और गार्डन और भी बहुत कुछ जो आपके छुट्टियों को पूरे रोमांच से भर देंगे। जब भी आप तमिलनाडु में घूमने की जगह सोचते है तो आप गूगल पर तरह तरह की चीज सर्च करने लगते है जैसे :– तमिलनाडु में घूमने की जगह कौन सी है ? , तमिलनाडु में क्या मशहूर है? तमिलनाडु में कौन सा तीर्थ स्थल है? इसी तरह के शब्दो को लिखकर आप सर्च करते रहते है।

तमिलनाडु में घूमने की जगह – Best Places to visit in Tamilnadu in Hindi
यही नही तमिलनाडु पूरे दुनिया में मंदिरों के स्थापत्य (Temple City of India) को भी लेकर जाना जाता है अगर आप देखें तो तमिलनाडु में आपको बहुत से ऐसे जगह मिल जाएंगे जहाँ आप घूम सकते है और वहाँ का आनंद ले सकते है तो इस पोस्ट में आप जानेंगे की तमिलनाडु में कौन कौन से घूमने के पर्यटन और दर्शनीय स्थल है ? उनके बारे में मैंने आपको नीचे क्रमबद्ध तरीके से समझाया है-
तमिलनाडु का सबसे फेमस हिल स्टेशन ऊटी – Tamilnadu ka Sabse Khubsurat Jagah Ooty in Hindi
ऐसा कहा जाता है की ऊटी स्वर्ग के समान है वैसे तो ऊटी में ऐसे बहुत जगह है जिनको देखने के बाद आपको आनंद की अनुभूति प्राप्त होगी , लेकिन इस पोस्ट में मै केवल उन्हीं Ooty में ऐसे जगहो के बारे में बताऊंगा जो बहुत ही ज्यादे प्रसिद्ध और देखने योग्य है दरअसल ऊटी नीलगिरी पहाड़ियों पर बसा हुआ एक हिल स्टेशन है और इसी के लिए ये और भी ज्यादे विख्यात है इसको हिल स्टेशनों की रानी भी कहा जा सकता है क्योंकि यह की हरियाली आपके मन को छू लेने वाली है यहां बहुत ही ज्यादे मात्रा में चाय की हरियाली होती है और यहाँ की शांत झीलों को देखकर आप उसमे भाऊ विभोर हो जाएंगे। अब चलिए जानते है तमिलनाडु के खूबसूरत पर्यटन स्थल Ooty में कहाँ कहाँ जाए :–

● ऊटी में डोड्डाबेटा पीक
● ऊटी में टी एस्टेट व्यूपॉइंट
● ऊटी में सरकारी बॉटनिकल गार्डन
● ऊटी झील
● ऊटी में माइल शूटिंग पॉइंट
● ऊटी में पाइकारा झरना
● ऊटी में सेंट स्टीफंस चर्च
● केट्टी तक टॉय ट्रेन की सवारी
और पढ़े – ऊटी के पर्यटन स्थल के बारे में सारी जानकारी
तमिलनाडु का मशहूर शहर मदुरई – Tamilnadu ka Mashoor shahar Madurai in Hindi
मदुरई तमिलनाडु में दूसरा ऐसा स्थान है जहाँ पर आप घूमने जा सकते है। मदुरई वेगई नदी के तट पर स्थित है और लोगो का ये मानना है की ये भारत का दूसरा ऐसा पवित्र स्थल है जो प्राचीन है। इसके उत्तर दिशा में सिरुमलाई ओर दक्षिण दिशा में नागमलाई स्थित है हम आपको बता दे की इस शहर को नाम मथुरा से मिला है जिसका मतलब होता है ” मिठास ” इस शहर को लोग और भी नामो से जानते है जेसे :– सिटी ऑफ़ फोर जुनैक्शन्स, एथेंस ऑफ़ द ईस्ट, फेस्टिवल का शहर, लोटस सिटी और स्लीवलेस सिटी इस शहर को इसलिए इतने सारे नामो से जाना जाता है क्योंकि ये सभी नामो में कही न कही इस शहर के हिस्सा जुड़ा हुआ है। मदुरई में साल भर पर्यटको की भीड़ जमी रहती है क्योंकि यहाँ बहुत से ऐसे प्राचीन मंदिर है जोकि देखने योग्य है।

तो चलिए अब देखते है की तमिलनाडु के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल में से एक मदुरई में घूमने लायक जगह कौन सी है :–
● मीनाक्षी मंदिर
● अलागर कोईल मंदिर
● तिरुमलई नयकर महल
● वेगई बांध
● कुडल अजगर मंदिर
● गांधी संग्रहालय
● मरियम्मान तप्पाकुलम
● पजामुधीर सोलई
● तिरुप्पुरकुंडम मरूगन मंदिर
● चर्च सेंट मैरीस
● समन्नार हिल्स
और पढ़ें – छत्तीसगढ़ में घूमने की बेहतरीन जगहें जिसे आपको जरूर जानना चाहिए
तमिलनाडु का खूबसूरत हिल स्टेशन कोडाईकनल – Tamilnadu ka Khubsurat Hill Station Kodaikanal
कोडाईकनल डिंडीगुल जिले में स्थित तमिलनाडु का सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन है इसको इस हिल स्टेशन का राजकुमारी भी कहा जाता है और यह यात्रियों के लिए घूमने का सबसे अच्छा स्थान है। इसको यदि आप सबसे प्रसिद्ध हनीमून स्थल कहेंगे तो गलत नही होगा। कोडाईकनल अपने पहाड़ियों और सुंदरता को लेकर प्रसिद्ध है यहाँ की झील आपके दिल को छू जाने वाली है। कोडाईकनल समुद्र तल से लगभग 7200 फिट के ऊंचाई पर स्थित है कोडाईकनल बहुत से ट्रेक को का केंद्र माना जाता है जोकि 60 एकड़ जमीन में फैला हुआ है और यही नही कोडाईकनल में एक ऐसा तारो का झील है जोकि मानवी द्वारा निर्मित किया गया है। चलिए अब देख लेते है कि तमिलनाडु के फेमस हिल स्टेशन कोडईकनाल में देखने लायक पर्यटन स्थल कौन से है :–

- ग्रीन वैली पॉइंट
- कोडईकनल लेक
- बीयर सोहा फॉल्स
- डॉल्फिन नोज़ कोडईकनल
- पिलर रॉक्स
- थलईयार फाल्स
- कोडई पलानी ट्रेक
- बेरिजम लेक
तमिलनाडु का खूबसूरत शहर चेन्नई – Tamilnadu ka Khubsurat Shahar Chennai
चेन्नई भारत का राज्य तमिलनाडू का राजधानी है। जिसे मद्रास के नाम से लोग जानते है। चेन्नई तमिलनाडु का एक प्रसिद्ध शहर में से एक है। चेन्नई का दर्शनीय स्थल इसकी खूबसूरती को और बढ़ाता है। वैसे तो चेन्नई और उसके पास अनेक पर्यटन स्थल है। यदि चेन्नई के दर्शनीय स्थल, चेन्नई के पर्यटन स्थल, चेन्नई के आकर्षक स्थल, चेन्नई टूरिस्ट प्लेस , चेन्नई फेमस टूर डेस्टिनेशन या चेन्नई पर्यटक से संबंधित ऐसे कोई जानकारी को आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे है।हम आपको बता दे की चेन्नई एक ऐसा शहर है जोकी अपने ऐतिहासिक, सास्कृतिक धरोहरो के साथ अपने खूबसूरत समुद्री तटो के लिए भी पूरे दुनिया भर के पर्यटको में जाना जाता है। और सबसे बड़ा बात तो ये है कि दुनिया का दुसरा सबसे बड़ा बीच यानि कि समुद्र तट भी यही पर है। ओर इसलिए चेन्नई सैर सपाटे और पर्यटन की दृष्टि से भारत का एक महत्वपूर्ण शहरो में से एक है।

तो चलिए अब देखते है कि तमिलमाड़ू की राजधानी चेन्नई में घूमने योग्य जगह कौन से है :-
● सेंट जॉर्ज का किला
● मेरिना बीच
● इलियट्स बीच
● हार्टीकल्चर उद्यान
● कपालेश्वर मंदिर
● गवर्मेंट म्यूजियम
● प्लेनेटेरियम
तमिलनाडु में घूमने की जगह कन्याकुमारी – Tamilnadu me Ghumne ki jagah Kanyakumari
कन्याकुमारी तमिलनाडु राज्य के सुदूर दक्षिण में बसा हुआ एक शहर है जोकि पर्यटक के लिए लोकप्रिय माना जाता है। भारत के सबसे दक्षिण छोर पर बसा ये कन्याकुमारी भारत के आकर्षक स्थल में शामिल है। ये हिन्द महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का संगम है यही नही इसका मनोरम छटा पर्यटकों को यहां खींच ही लाता है। भारत के सबसे दक्षिणी छोर पर बसा कन्याकुमारी शहर सदियों से अपने कला, संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक रहा है। भारत के पर्यटक स्थल के रूप में भी इसका अपना अलग ही महत्च है। हम आपको बता दे की दूर-दूर तक फैले इस समुद्र के विशाल लहरों के बीच कन्याकुमारी का सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बहुत आकर्षक और मनमोहक लगता हैं। समुद्र बीच के बिच फैली हुई रंग बिरंगी रेतें इसकी सुंदरता को लुभावनी बना देता हैं।

यदि आप कन्याकुमारी का सैर करने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आप इन स्थानों पर जाने का प्रयास अवश्य करें :–
● उदयगिरी का किला
● विवेकानन्द स्मारक शिला
● पद्मानाभपुरम महल
● लेडी ऑफ रैनसम चर्च
● कामराजार मणिमंडपम
● ओलाकरुवी झरना…….
तमिलनाडु का प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल रामेश्वरम – Tamilnadu ka prasidh Darshniya Rameshwaram
रामेश्वरम दक्षिण-पूर्वी भारत का तीर्थस्थल जोकि तमिलनाडु में स्थित है। हम आपको बता दे की रामेश्वरम एक द्वीप है जिसे पंबन द्वीप भी कहते है। चार धामों में से एक धाम इसे माना जाता है। यहां हर साल लाखों की मात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है यही नही यहां के श्रद्धालु भक्ति में लीन रहते है।गृहस्थी का मोह छोड़कर मोक्ष की तलाश में यात्री यहाँ आते रहते है। ओर हर व्यक्ति इस चिंत ग्रस्त जीवन से छुटकारा पाना चाहते हैं और इसी से बचने के हेतु वह रामेश्वरम दर्शनीय स्थल की शरण को अपना लेते है। रामेश्वरम का जलवायु उष्णकटिबंध होता है। रामेश्वरम दर्शनीय स्थल में साल के किसी भी दिन आकर आप आनंद ले सकते है। पर सबसे सही समय अक्टूबर ओर अप्रैल का होता है, क्योंकि जुलाई से सितंबर तक का मौसम बारिश का रहता है पर इस समय भी नज़ारा देखने योग्य और आनंदमयी होता है। अगर आपको बारिश से कुछ खास दिक्कत नहीं है तो आप यहां इस समय में जा सकते है

तो चेलिए अब देखते है रामेश्वरम, तमिलनाडु में घूमने की जगह कौन से है :–
● श्री रामनाथस्वामी मंदिर
● अग्नितीर्थम
● गंधमधन पर्वथम
● अरियमन बीच
● रेशम (सिल्क) की खरीदारी
● सी वर्ल्ड एक्वेरियम
तमिलनाडु का सबसे आकर्षक जगह चिदंबरम – Tamilnadu ka Prasidh Jagah Chidambaram
नटराज मंदिर तमिलनाडु के चिदंबरम के बीच में ही स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है जोकि पांच पंचबूटों में से एक है , नटराज मंदिर हिंदुओं के लिए गहरे धार्मिक महत्व का स्थान है जोकी हर साल हजारों श्रधालुयों को आकर्षित करता है। नटराज मंदिर भगवान शंकर को समर्पित है , जिन्हें नटराज के रूप में भी पूजा जाता है । इस शहर के बीचों बीच में 40 एकड़ का परिसर में फैला नटराज मंदिर चोल वास्तुकला के सबसे सुंदर उदाहरणों में से एक है।
हम आपको बता दे की भगवान शंकर को समर्पित ये मंदिर ना केवल पांच उन स्थानों में से एक है बल्कि उन्हें एक लिंगम की बजाय एक मूर्ति के रूप में भी दर्शाया गया है। धार्मिक महत्व के अलावा , ये जगह आने वाले श्र्धालुयों और पर्यटनो को शहर में और उसके आसपास दर्शनीय स्थलों की यात्रा और खरीदारी करने का एक उत्कृष्ट अवसर भी प्रदान करता है।

चलिए अब जान लेते है की यह घूमने योग्य जगह कोन सी है :–
● शिवकामीमन मंदिर
● चैथापरीनाथर मंदिर
● काली मंदिर
● थिलाई काली अम्मन मंदिर
● पिचवारम मैंग्रोव वन
तमिलनाडु का लोकप्रिय जगह कांचीपुरम – Tamilnadu ka Sabse lokpriy jagah Kanchipuram
कांचीपुरम दक्षिण-भारत में प्राचीन महल और मंदिरों का अपना एक समृद्ध इतिहास रहा है लेकिन आज भी दक्षिण भारत के कई ऐसे प्रसिद्ध जगह और प्राचीन मंदिर सैलानियों के लिए सबसे पसंदीदा जगहों से एक है। यहाँ देशी पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक दक्षिण-भारतीय संस्कृति का आनंद लेने के लिए आते रहते हैं। कांचीपुरम में बहुत से ऐसे गतिविधियां हैं, जोकि अपनी ओर आकर्षित करता हैं। खासकर कांचीपुरम साड़ी शॉपिंग के लिए भी जाना जाता हैं ।
कांचीपुरम में एक सबसे प्रसिद्ध मंदिर है जिसका नाम, “श्री कांची कामाक्षी अम्मा मंदिर” है। इस मंदिर को भारत में स्थापित 51 कामाक्षी अम्मन मंदिर शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। फैमली या आप अपने मित्रों के साथ तमिलनाडु की खूबसूरत जगह कांचीपुरम में घूमने के लिए आ सकते है।

अब चलिए देखते है यहाँ घूमने योग्य जगह कौन सी है :–
● काँची कुदिल
● कैलासनाथ मंदिर
तमिलनाडु में घूमने लायक जगह तंजावुर – Tamilnadu mein Ghumne layak jagah Thanjavur
तमिलनाडु राज्य का तंजावुर एक शहर है जोकि तंजावुर दक्षिण भारतीय धर्म, कला और वास्तुकला का एक बहुत ही महत्वपूर्ण केंद्र है। तंजावुर को तंजौर या मंदिरों के इस शहर के रूप में भी जाना जाता है , तंजावुर का अत्यधिक सांस्कृतिक महत्व है और ये अपने प्रसिद्ध तंजौर चित्रों और प्राचीन वस्तुओं और हस्तशिल्प और वस्त्र और साड़ी और निश्चित रूप से मंदिरों के लिए जाना जाता है। तंजावुर एक समृद्ध ऐतिहासिक विरासत है और ये प्राचीन के साथ-साथ आधुनिक दक्षिण भारतीय सभ्यता के निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण तमिलनाडु के पर्यटन स्थल है।
यह महान राजा चोल का राजधानी था जिन्होंने बृहदिश्वर का सुंदर मंदिर बनवाया था और उसके आसपास कई धार्मिक स्थल हैं। शिव गंगा गार्डन, आर्ट गैलरी, पैलेस और सरस्वती महल पुस्तकालय, संगीता महल मुख्य पर्यटक आकर्षण हैं। ये एक ऐसा जगह है जहां पर जाकर आप अतीत और वर्तमान के शानदार और गतिशील संस्कृतियों को लगातार देख पाएंगे, इस क्षेत्र को एक अनूठी और गौरवशाली पहचान देते हुए हर दिन सांस लेते हुए आप अपना जीवन जी सकते हैं।

तो चलिए देख लेते है यह घूमने योग्य जगह कौन से है :–
● बृहदेश्वर मंदिर
● गंगईकोंडा चोलपुरम
● विजयनगर किला
● थंजाई ममनी कोइल
● अलंगुडी गुरु मंदिर
● बंगारू कामाक्षी अम्मन मंदिर
तमिलनाडु का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल महाबलीपुरम – Tamilnadu ka prasidh Paryatan Sthal Mahabalipuram
महाबलीपुरम तमिलनाडु के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। महाबलीपुरम मंदिर तमिलनाडु राज्य में बंगाल की खाड़ी के किनारे कोरोमंडल तट पर स्थित है यह एक विशाल और भव्य मंदिर हैं। महाबलीपुरम अपने जटिल नक्काशीदार मंदिरों और रॉक-कट गुफाओं के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। तमिलनाडु का यह ऐतिहासिक ममल्लापुरम या महाबलीपुरम यहां आने वाले पर्यटकों के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता हैं। महाबलीपुरम को वर्ष 1984 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल भी किया जा चुका हैं।

यहां घूमने योग्य जगह :–
● महाबलीपुरम मंदिर
● शोर मंदिर
● पंच रथ मंदिर
● दक्षिणा चित्र
● गणेश रथ मंदिर
● गंगा का उद्गम
● टाइगर गुफा
● त्रिमूर्ति गुफा मंदिर
● अर्जुन की तपस्या
● कृष्णा का बटरबॉल
● महिषमर्दिनी गुफा
निष्कर्ष – Conclusion
मैं उम्मीद करता हूँ कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको तमिलनाडु में घूमने की जगह के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा यदि आपका कोई मित्र घूमने में रुचि रखता है तो उसे भी ये पोस्ट अवश्य शेयर करें जिससे उसको भी तमिलनाडु में घूमने की जगह बारे में जानने को मौका मिल सके।
2 thoughts on “तमिलनाडु में घूमने के TOP 9 पर्यटन और दर्शनीय स्थल | list of Tourist Places in tamilnadu in Hindi”