दिल्ली में घूमने की अच्छी जगह | Best 13 Delhi Tourist Places in Hindi

Delhi me ghumne ki jagah – यमुना नदी के पास बसा महानगर दिल्ली को यदि आप भारत का दिल कहे तो कोई गलत नहीं कहेंगे। दिल्ली भारत के गणराज्य का राजधानी है और साथ ही साथ भारत के मध्य में स्थित भी है। ये शहर हर एक देसी और विदेशी नागरिकों को अपने दिल में बसने देता है। शायद इसलिए इस महानगर का नाम दिल्ली है। दिल्ली को बता दें कि दिल्ली का आधुनिक स्वरुप अंग्रेजों का ही देन माना जाता है।

भारत के राजधानी दिल्ली अपने समृद्ध संस्कृति, nightlife, स्वादिष्ट भोजन और तंग बाजार के लिए दुनिया में बहुत से अच्छे तरह से जाना भी जाता है। दिल्ली भारत के उन पर्यटक स्थलों में से एक है जहाँ पर हर कोई आना चाहता है और अपने इच्छा के अनुसार यहाँ सब कुछ पाना चाहता है। ये शहर पुरातन विरासत से भरा हुआ है और विरासत यात्रा के लिए यह बिलकुल आदर्श जगह है क्योंकि यह जामा मस्जिद, निज़ामुद्दीन दरगाह, लाल किला हिमायुँ का मकबरा कुतुबमीनार जैसे शीर्ष पर्यटक आकर्षणों से शुशोभित होता है जोकि पर्यटकों को ऐतिहासिक चीज़ और एक अविश्वसनीय स्तर पर ले जाता है।

Delhi tourist places in hindi

दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला क्षेत्र में से एक है दिल्ली परम्परा और आधुनिकता के कारण भारत एक प्रमुख देश है, जो धार्मिक केंद्र और भारत के सबसे व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय प्रवेश द्वार के लिए महत्वपूर्ण है। भारत के यादगार इतिहास को समेटे महानगर दिल्ली हमेशा से ही देशी और विदेशी पर्यटकों को लुभाता रहा है और आगे भी लुभाते रहेगा इसीलिए साल भर दिल्ली हमेशा पर्यटकों से भरा रहता है। अगर आप एक ऐतिहासिक शहर के यात्रा के लिए प्लान कर रहे हैं तो आप दिल्ली को चुन सकते है यहां स्वादिष्ट पकवान के साथ खरीदारी और नाइटलाइफ़ को एन्जॉय करने का मौका भी मिलेगा । तो निश्चित रूप से दिल्ली आप के लिए सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन होगा ।

Table of Contents

दिल्ली में घूमने के लिए जगह कौन सी है? – Best Tourist Places in Delhi in Hindi

आइये बात करते है – दिल्ली में घूमने की जगह कहां कहां है :–

दिल्ली का सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल इंडिया गेट – Delhi ka Sabse Prasidh Paryatan Sthal India Gate in Hindi

India Gate भारत के प्रसिद्ध इमारतों में से एक है जिसे ‘अखिल भारतीय युद्ध स्मारक’ के नाम से भी जाना जाता है जब भी दिल्ली का बात होता है तो कही न कही इंडिया गेट का नाम जरूर हमारे दिमाग में आता है दिल्ली के राजपथ मार्ग पर स्थित India Gate का निर्माण 1931 इस्वी में हुआ था और इसका निर्माण 90000 शहीदों की याद में करया गया था जिन्होंने फर्स्ट वर्ल्ड वॉर और एंग्लो-अफगान युद्ध में अपने प्राणों का आहुति दे दिए थे India Gate के परिसर में स्थित अमर जवान ज्योति जो लगातार 1971 इस्वी से जल रहा है ।

दिल्ली में घूमने की अच्छी जगह


शाम के समय India Gate का लाइटिंग देखने के बाद आपके आंखे चौंधिया जाएंगी India Gate को देखना आपको मिस नही करना चाहिए और ये बिलकुल फ्री में दिखाया जाता है हर साल India Gate 26 जनवरी के परेड की मेजबानी करता है और इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री भी रहते हैं ।

दिल्ली में घूमने कीअच्छी जगह क़ुतुब मीनार – Delhi me Ghumne ki Achhi Jagah Kutub Minar

क़ुतुब मीनार का गिनती दुनिया के सबसे ऊंचे इमारतों में किया जाता है जोकि दक्षिण दिल्ली में महरौली नामक स्थान पर है ये इमारत एक प्राचीन ईमारतो में से एक है , जिसके निर्माण के कार्य का शुरुआत 1192 इस्वी  में  हुआ था, क़ुतुब का निर्माण “उद-दीन-एबक” के द्वारा किया गया था लेकिन बाद में कई शासको ने इसे अपने अपने शासन काल में पूरा करया था ।

tourist places in Delhi in hindi


क़ुतुब मीनार मीनार का कुल ऊंचाई लगभग 72.5 मीटर है और ये दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा इमारत है इस स्थान पर क़ुतुब मीनार के अलावा भी और भी एतिहासिक इमारते है जिसमे आयरन पिलर और अलाई दरवाज़ा बहुत सुंदर है इसे यूनेस्को के द्वारा ‘वर्ल्ड हेरिटेज साईट” का दर्जा भी दिया जाता है।

दिल्ली में घूमने का स्थान लोटस टेम्पल – Delhi me Ghumne ka Sthan Lotus Temple

दिल्ली का प्रमुख और आकर्षण से से भरा पड़ा एक लोटस टेम्पल जिसे एक सफ़ेद कमल भी के सकते है  ये फूल के समान दिखता है जो दिल्ली के नेहरु प्लेस में स्थित है इस खुबसूरत मंदिर का निर्माण 1986 इस्वी में कराया गया था इसका वास्तुकार एक कनाडा का व्यक्ति था जिसका नाम फारिवोज साहबा था। परंतु आपके जानने वाली बात ये है की इस मंदिर के अंदर न तो कोई मूर्ति है और न ही पूजा पाठ होता है क्योंकि ये मंदिर एक बहाई उपासना मंदिर है ।

Delhi ke paryatan sthal

और पढ़ें – दक्षिण भारत की खूबसूरत राज्य तमिलनाडु के पर्यटन स्थलों की जानकारी

दिल्ली का प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर – Delhi ka Prasidh Darshniya sthal Swaminarayan Akshardham Temple in Hindi

स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर दिल्ली में यमुना नदी के पास  स्थित्त है ये मंदिर एक विशाल हिन्दू मंदिर है इस मंदिर का स्थापना 6 नवम्बर 2005 को हुआ था जहाँ मंदिर के अंदर भगवान स्वामीनारायण की मूर्ति स्थापित है यह मंदिर भारतीय संस्कृति और कलाकृतियों को भी दर्शाता है यही नहीं ये मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर है ये इतना विशाल है की इसमें लगभग 234 पिलर, 9 गुम्बद और करीब 20000 साधुओं और आचार्य की मूर्तियाँ है इसके अलावा इस मंदिर में कुल 148 हाथी बनाये गये है इस मंदिर का नाम “गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में भी है ।

Delhi ke Darshaniya Sthal


यदि आपको अपने परिवार के साथ दिल्ली जाने का मौका मिले  तो कृप्या करके इस भव्य मंदिर को  देखने जरुर जाईये शाम के वक्त यहाँ वाटर और लाइट शो भी होता है जिसको एक इंसान के पैदा होने से मृत्यु तक के जीवन काल को पानी और रौशनी के अदभुत मिलाप से दर्शाया जाता है ।

दिल्ली में घूमने लायक जगह हुमायूँ तोम्ब – Delhi me Ghumne layak Jagah Humayun Tomb in Hindi

हुमायूँ के मकबरा का स्थापना 1569 इस्वी से 70 के बीच हुमायूँ की विधवा बेगम हमीदा बानो ने करवाया था जो दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित है इस शानदार मकबरे का वास्तुकार ‘मीराक मिर्ज़ा घियाथ’ था जोकि एक फारसी था इस मकबरे के आस पास कई बाग बगीचे स्थित है , जिसके बीचो बीच इसे बनाया गया है यहाँ मुग़ल शासक हुमायूँ के साथ साथ कई सारे शासको की कब्रे भी उपस्थित हैं ।

दिल्ली में घूमने की अच्छी जगह

दिल्ली में घूमने वाली जगह जंतर मंतर – Delhi me ghumne ki Achhi Jagah Jantar Mantar in Hindi

दिल्ली का जंतर मंतर एक बहुत ही विशाल खगोलीय वेधशाला है इसका निर्माण महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने 1724इस्वी में किया था दिल्ली के अलावा देश के कई चार जंतर मंतर का निर्माण भी महाराजा जय सिंह के द्वारा ही  करया गया था और ये जयपुर, मथुरा, वाराणसी और उज्जैन में भी स्थित है जयसिंह ने इस वेधशाला का निर्माण समय और ग्रहों के गति का अध्ययन करने के लिए करया था ।

दिल्ली का प्रमुख पर्यटन स्थल


यहाँ पर टोटल तेरह आर्किटेक्चरल एटोनामी इंस्ट्रूमेंट है जिसमे सम्राट यंत्र जो सूर्य की मदद से समय और ग्रहों की जानकारी देते है राम यंत्र जो खगोलीय पिंडो के गति के बारे में बताते है तथा मिस्र यंत्र जो साल के सबसे छोटे और सबसे बड़े दिन को बताता है ।

दिल्ली का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल इस्कॉन मंदिर – Delhi ka Prasidh Dharmik Sthal Iskcon Temple in Hindi

दिल्ली के पूरव में स्थित प्रसिद्ध इस्कोन मंदिर को “हरे राम हरे कृष्णा मंदिर” के नाम से भी जाता है जोकी भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है इसका स्थापना  1998 इस्वी में अच्युत कनिव्द ने किया था इस मंदिर का वास्तुकला काफी हद तक बारीकी से किया गया है जो देखने लायक है मंदिर के परिक्रमा परिसर में भगवान श्री कृष्ण और राधा की मूर्तियाँ है इस मंदिर में आपको हर समय हरे राम हरे कृष्ण की ध्वनि सुनाई देता रहेगा जिसे सुनकर आप पूरी तरह से भगवान की भक्ति में लिन हो जाएंगे ।

दिल्ली के मंदिर
image source Google, Image by Wikipedia


मंदिर के ठीक सामने ही बहुत सारा दुकान है जहाँ से आप पूजा के समान खरीद सकते है इस मंदिर में एक संग्राहलय भी है यहा पर रामायण और महाभारत के ग्रन्थ रखा हुआ है यहाँ भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन यानि की जन्माष्टमी को बड़े धूम धाम से मनाया जाता है इस दिन यहाँ भक्तो की भीड़ भारी मात्रा में  रहती है ।

दिल्ली में घूमने की जगह पुराना किला – Delhi me Ghumne ki jagah Purana Qila in Hindi

नई दिल्ली में यमुना नदी के पास  स्थित इस के किले का निर्माण शेर शाह सूरी ने 1538 इस्वी से 1545 ईस्वी के बीच में करवाया था, जोकि दिल्ली का सबसे प्राचीन किला है तथा इसके बारे में ऐसा माना जाता है कि ये वर्तमान में इन्द्रप्रस्थ नामक स्थान पर था जोकी महाभारत काल में कभी पांडाओ की राजधानी हुआ करती थी।इस किले में कुल तीन मुख्य दरवाजे है जिसमे हुमायूँ गेट, तलाकी गेट और बड़ा दरवाज़ा भी शामिल है यहाँ शाम के समय किले में लाइट शो भी किया जाता है जोकी पर्यटकों को एक मनोरम दृश्य प्रदान करता है ।

दिल्ली का पुराना क़िला

दिल्ली का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गुरुद्वारा बंगला साहिब – Delhi mein Prasidh Dharmik sthal Gurudwara Bangla Saheeb in Hindi

गुरुद्वारा बंगला साहिब, नई दिल्ली में स्थित सिख्खों का एक बहुत ही प्रमुख धार्मिक स्थल है जोकि सिख्खो के आठवें गुरु हरी कृष्ण साहब को समर्पित किया गया है इस गुरूद्वारे को वर्ष 1783 में सिख जनरल सरदार भागल सिंह जी ने करवाया था । यहाँ पानी का एक विशाल तालाब भी है जिसमे आपको कई रंग बिरंगी मछलियाँ दिखाई देंगी । इस गुरूद्वारे में आने वाले भक्तों के लिए यहाँ लंगर का सुविधा किया गया है जहाँ हजारो लोग भोजन करते है और अपने आप को तृप्त करते है ।

दिल्ली में

और पढ़ें – शिमला घूमने का प्लान ये जगह रहेंगी आपके ट्रिप के लिए बेहतरीन

नेशनल वार मेमोरियल दिल्ली में जरूर घूमने जाए National War Memorial Delhi me Jarur Ghumne Jaye

कुछ ही दिनों पहले बना राष्ट्रीय समर स्मारक दिल्ली में इंडिया गेट मार्ग पर स्थित ये स्मारक उन शहीदों की याद में बनया गया था जिन्होंने सन् 1965 इस्वी के भारत चीन युद्ध सन् 1947 के भारत पाक युद्ध और 1999 के कारगिल युद्ध में देश की रक्ष के लिए अपने प्राणों की बलि दे दी थी इस मेमोरियल के बीच एक 15 मीटर ऊंचा स्तंभ है जिसके निचे अखंड ज्योति निरंतर जलता रहता है।

दिल्ली नियर टूरिस्ट प्लेस


इसके अलावा यहाँ पर युद्ध में शहीद हुए जवानों के नाम पर लिखे गए इस मेमोरियल को चारो तरफ से लाइटिंग से सजाया भी गया है जोकी रात के वक्त देखने लायक होता है ।

दिल्ली में घूमने की अच्छी जगह राष्ट्रपति भवन – Delhi Me Ghumne ki achhi Jagah Rastrapati Bhawan

दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन एक अद्भुत और विशाल भवन है जिसे लोग राष्टपति निवास के नाम से भी जानते है ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निवास स्थान है करीब 330 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है इस ईमारत का निर्माण का कार्य लगभग 1912 से  शुरू हुआ था और 1929 में ये बनकर तैयार हो गया था और इसके वास्तुकार ‘सर एडविन लुटियन्स‘ थे इस ईमारत में लगभग 340 कमरें है और 700 से भी ज्यादा कर्मचारी है जोकि इस भवन में काम करते है राष्ट्रपति भवन के बैनकवेट हॉल में एक साथ 104 लोग बैठते है ।

दिल्ली का खूबसूरत गार्डन


इस भवन में एक रोबर्ट कुत्ता भी है जो बिलकुल एक असली कुत्ते के जैसा दीखता है यहाँ हर शनिवार को सुबह आधे घंटे के लिए चेन्ज ऑफ गार्ड्स कार्यकर्म को आयोजित किया जाता है जोकि पर्यटकों के लिए भी खुला रहता है तो आप यह पर जा सकते है ।

दिल्ली का प्रमुख पर्यटन स्थल वेस्ट टू वंडर पार्क – Delhi Ka Pramukh Paryatan Sthal Waste to Wonder Park in Hindi

Delhi में एक ही जगह पर आप सात अजूबो को  देखने का आनंद लें सकते हैं। दिल्ली में कुछ ही वक्त पहले एक ऐसा पार्क खुला है, जहां पर दुनिया के सातों अजूबे को एक ही जगह पर दर्शाया गया है ।  इस पार्क का नाम है ” वेस्ट टू वंडर पार्क”। दिल्ली के सराय काले खां में बने इस पार्क में आपको ताजमहल के साथ साथ एफिल टावर, पीसा की झूलती मीनार और मिस्त्र का पिरामिड आदि ।  विश्व के सभी अजुबो को देखने का मौका मिल जाएगा।

दिल्ली का पार्क

इस पार्क की खास बात ये है कि ये सभी अजुबो को कबाड़ से तैयार किया गया हैं। इसी वजह से इसका नाम वेस्ट टू वंडर पार्क रखा गया है। यहां घूमने का सबसे अच्छा टाइम शाम का है , क्योंकि सभी अजूबे  रौशनी से सराबोर होते हैं। वयस्कों के लिए जहां इसकी एंट्री फीस 50 रुपये है , वहीं 3-12 साल तक के बच्चों के लिए यहां का टिकट सिर्फ 25 रुपये रखा गया है । इसके अलावा 65 साल के ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस पार्क में कोई एंट्री फीस नहीं लिया जाता  है।

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय – Rastriya Rail Sangrahalaya Delhi

नेशनल रेल म्यूज़ियम यानि की  राष्ट्रीय रेल संग्रहालय नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित है जो दिल्ली में घूमने की अच्छी जगहों में से एक है। यह रेल म्यूज़ियम भारत के 140 साल के रेल धरोहर हिस्ट्री की झलक को दिखाता है। इस रेल म्यूज़ियम के अंदर रेल इंजनों के अनेक मॉडल और कोच भी हैं, जिसमें भारत की पहली ट्रेन का मॉडल और इंजन भी शामिल हैं तो यदि आप दिल्ली घूमने का प्लान बना रहे है तो दिल्ली की रेल म्यूज़ियम में जाना बिल्कुल भी न भूलें। दिल्ली की रेल संग्रहालय में आपको रेल इतिहास की अनेक जानकारियाँ उपलब्ध हो जाएगी।

Fun Park in Delhi

दिल्ली घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा है – Best Time to Visit in Delhi Hindi mein

वैसे दिल्ली में घूमने की अच्छी जगह तो बहुत से है लेकिन यदि आप दिल्ली घूमने जा रहे है तो हम आपको बता दें कि दिल्ली एक ऐसा स्थान है जहाँ पर बहुत ज्यादा गर्मी पड़ता है और यहाँ के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करना थोडा सा मुश्किल हो जाता है इसलिए यहाँ घूमने का सबसे बढ़िया समय है वो है अक्टूबर से फ़रवरी तक के  महीने के बीच आप यहां जा सकते है और दिल्ली का आनंद ले सकते है।

निष्कर्ष – Conclusion

मैं उम्मीद करता हूं की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको दिल्ली में घूमने की अच्छी जगह के बारे में बहुत सी जानकारियां मिली होंगी यदि आपके किसी मित्र को घूमने की शोक है तो उन्हे भी ये पोस्ट अवश्य शेयर करे इससे उनको ये जानने को मिलेगा की दिल्ली में कहा कहा पर घुमा जा सकता है ।

7 thoughts on “दिल्ली में घूमने की अच्छी जगह | Best 13 Delhi Tourist Places in Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!
मिजोरम के प्रमुख पर्यटन स्थल | Mizoram me ghumne ki jagah हरियाणा के 14 खूबसूरत पर्यटन स्थल | haryana mein ghumne ki jagah अंडमान में घूमने की जगह | Tourist Places in Andaman in Hindi उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल – uttar pradesh tourist places in hindi अरुणाचल प्रदेश में घूमने की 17 बेहतरीन जगह | Arunachal Pradesh me Ghumne ki Jagah
%d bloggers like this: