दिसंबर की कड़ाके की ठण्ड, चारों तरफ की धुंध और ऊनी कपड़ों को पहने सूर्य की पहली किरण का इन्तजार किसको नहीं होता। दिसंबर साल का आखरी महीना हर किसी के लिए ख़ास होता है। हर कोई यही चाहता है कि इस दिसंबर के महीने को बेहद ही मज़ेदार और शांतिपूर्ण ढंग से अपने दोस्तों और परिवारों के साथ पल को यादगार बनाया जाए। दोस्तों बात अगर दिसंबर महीनें की हो और घूमने का प्लान न बनें, यें नामुमकिन है। दोस्तों हम बात करने वाले है दिसंबर में घूमने की जगह के बारे में। दिसंबर के महीने में सर्दियाँ अपने चरम सीमा में होती है ऐसे में लोगों को घूमने का एक जुनून सा होता है और यह हो भी क्यों न क्योंकि दिसंबर की खूबसूरत और ठण्डे मौसम का मजा हर कोई लेना चाहता है।
Best Tourist Places to Visit in December in India in Hindi
चाहें बात अगर भारत के खूबसूरत हिल स्टेशनों में स्नो फॉल के साथ रोमांच से भरी स्नो एक्टिविटीज़ की हो या समुद्री तटों की कोमल रेतों में लेटकर सुहावने नज़ारों को निहारने की या फिर भारत के हेरिटेज साइट्स में ऐतिहासिक चीज़ों को जानने की हर तरफ़ से दिसंबर का महीना छुट्टियाँ बिताने के लिए एकदम सही है। दोस्तों हम इस आर्टिकल में दिसंबर की छुट्टियाँ बिताने के लिए इंडिया की बेस्ट जगहें के बारें में जानकारी प्रदान करेंगे।
डॉकी मेघालय – Dawki Meghalaya
दिसंबर में घूमने के लिए भारत के मेघालय राज्य में स्थित डॉकी एक ऐसी बेमिसाल जगह है जो प्रकृति प्रेमियों को अपने प्राकृतिक सौंदर्य से दीवाना बना देगी। समुद्र तल से 4908 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित डॉकि, मेघालय के पश्चिम जैंतिआ हिल्स जिले का एक छोटा सा टाउन है जो भारत और बांग्लादेश बॉडर के पास है। दिसंबर के महीने में डौकी और भी खूबसूरत हो जाता है ठण्ड की धुंध और चारों तरफ फैली हरियाली मानों जन्नत हो। हर साल डॉकी की प्राकृतिक सौंदर्य को देखने काफी पर्यटक आते है।

डॉकी टाउन खास रूप से उमंगोट और डौकी रिवर की वजह से काफी प्रसिद्ध है जो इतनी साफ़ और पारदर्शी है कि पर्यटक इस मनमोहक नदी को देख खुशी से उछल पड़ते है। हरे-भरें ऊँची चट्टानों से घिरी मेघालय की क्रिस्टल जैसी साफ़ डौकी और उमंगोट नदी में बोटिंग का मजा आपके जीवन का सबसे यादगार पल साबित होगा। इसके अलावा आप डौकी टाउन के पास स्थित jaflong zero point, Burhill waterfall, Mawlynnong village, Riwai इत्यादि जगहों पर जरूर जाएँ जो आपके दिसंबर की छुट्टियों को और भी मजेदार बना देगी।
और पढ़ें – नवंबर के महीनें इन 10 जगहों पर जरूर घुमनें जाएँ
जैसलमेर राजस्थान – Jaisalmer Rajasthan
दिसंबर की छुट्टियाँ बिताने के लिए राजस्थान की ऐतिहासिक शहर जैसलमेर सबसे अच्छी जगह मानी जाती है। बेहतरीन रेगिस्तान, ऐतिहासिक महलों, हवेली, स्मारकों और डेज़र्ट सफारी और भी कई बेहतरीन पर्यटन स्थलों को घूमने के लिए जैसलमेर में दिसंबर का मौसम अत्यंत सुहावना होता है। जहाँ आप गोल्डन फोर्ट कहे जाने वाले 800 साल पुराने ऐतिहासिक जैलसलमेर फोर्ट को अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ एक्स्प्लोर कर सकते है। रेतीले रेगिस्तान के बीच चांदनी रातों में कैंपिंग करने का सपना आपका सच हो सकता है।

जैसलमेर का डेजर्ट सफारी भी पर्यटकों के बीच काफी लोक प्रिय है जहाँ आप रेतीली रेगिस्तान में ऊँट की सवारी कर सकते है। इसके अलावा आप यहाँ का जैन टेम्पल, गडीसर लेक इत्यादि जगह घूमने जा सकते है। गर्मी के महीने के मुकाबले दिसंबर के महीने में जैसलमेर का तापमान काफी कम और शांत होने की वजह से पर्यटकों की भीड़ दिखाई पड़ती है। यदि आप दिसंबर की छुट्टियाँ मनाने के लिए किसी ऐसे जगह तलाश में है जिसमें आप अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ रोमांच से भरी यादगार पलों को समेटना चाहते है तो आपके लिए जैसलमेर परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन साबित होगा।
औली उत्तराखंड – Auli Uttarakhand
दिसंबर की छुट्टियों में घर पर बोरिंग बैठे रहने के बजाय उत्तराखंड औली की सफेद गुदगुदाती स्नो में उछल कूद करना और एक दूसरे को बर्फ के गोले फेक मारना एक हिसाब से अच्छा चुनाव होगा। भारत की मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाली उत्तराखंड की औली पर्यटकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद करी जाने वाली जगहों में से एक है। दिसंबर के महीने औली चारों तरफ से बर्फ की चादर ओढ़ लेता है और स्नो एक्टिविटीज़ के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाता है।

सर्दियों में ऑली के अविश्वसनीय नज़ारों को देख आपको किसी अलग दुनियाँ में होने का आभास होगा। यदि एडवेंचर एक्टिविटीज़ की बात करें तो आप बेहद ही चौड़ी बर्फ की चादर में स्किइंग का मजा ले पाएंगे। साथ ही साथ आस पास की जगहों पर कैंपिंग और ट्रैकिंग का अनुभव हमेशा के लिए यादगार बन जायेगा। रोपवे से औली की आश्चर्यजनक नज़ारें आपको स्वर्ग से कम नहीं लगेगी। यदि आप विंटर में घूमने की लिए किसी बर्फीली जगह की तलाश में है तो उत्तराखंड की औली आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा।
हैवलॉक आइलैंड (स्वराज द्वीप )अंडमान – Havelock Island Andaman
यदि आप दिसंबर की छुट्टियाँ अपने परिवार के साथ किसी शानदार समुद्री तट पर बिताना चाहते है तो अंडमान का हेवलॉक आइलैंड (स्वराज द्वीप ) सबसे बेस्ट टूरिस्ट प्लेस साबित होगा। अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर से 70 किमी दूर पर स्थित यह आइलैंड किसी विदेशी आइलैंड से कम नहीं। मानों जन्नत हो यह हेवलॉक आइलैंड – बेहतरीन रिसोर्ट, रेस्ट्रोरेंट्स, चारों ओर फैली क्रिस्टल की तरह साफ़ नीला पानी, खूबसूरत palm tree और सफ़ेद कोमल रेत सभी मिलकर तैयार करती है एक ऐसा खूबरूरत नज़ारा जो किसी हॉलीवुड मूवी के सीन से कम नहीं लगता।

इस स्वराज द्वीप में स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्केलिंग और अंडरवाटर वाकिंग वाटर स्पोर्ट्स से आप समुद्र के अंदर की रंगबेरंगी लाइफ को एक्स्प्लोर कर सकते है जो आपके fun को एक लेवल और बढ़ा देगी। सुबह किराये की मोटर बाइक से आइलैंड का चक्कर शानदार रेस्ट्रॉन्ट्स, कैफ़े में लजीज़ ब्रेकफास्ट का मजा और रात में समुद्र किनारे कैंडल लाइट डिनर का लुफ्त उठा सकते है। दिसंबर के सुहावने मौसम में स्वराज द्वीप का सफर आपके लिए परफेक्ट टूरिस्ट प्लेस साबित होगा।
पांडिचेरी – Pondicherri
भारत का केंद्रशासित प्रदेश pondicherri दिसंबर की सर्दियों के समय घूमने के लिए बेस्ट जगह मानी जाती है। pondicherri भारत के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित एक खूबसूरत शहर है जिसे कैपिटल ऑफ़ फ्रांसीसी भी कहा जाता है। यह शहर अपने प्राचीन मंदिर,चर्च, हेरिटेज भवन, फ्रेंच कॉलोनी, समुद्री तटीय के लुभावने दृश्यों और कई ऐतिहासिक जगहों के लिए जाना जाता है। दिसंबर के महीने पॉन्डिचेरी का तापमान 13-15°C- होने के साथ मौसम काफी शांत और सुहावना होता है जो घूमने के लिए सही समय है।

पॉन्डिचेरी का इतिहास जानने, इसकी पर्यटन स्थलों को घूमने और यहाँ की फ्रेंच भोजन का लुफ्त उठाने हज़ारों की संख्या में पर्यटक हर साल आते है। पॉन्डिचेरी की सबसे लम्बी समुद्री तट में पैदल सफर का मजा साथ ही सूर्योदय के समय समुद्र में पड़ते सूर्य के नारंगी, गुलाबी रंगों का प्रतिबिम्ब और उसके नज़ारें मानों स्वर्ग का एहसास दिलाएगी। इसके अलावा आप पॉन्डिचेरी बाज़ार की शैर, सुमद्र में स्कूबा डाइविंग और chunnamber बैक वाटर में बोटिंग इत्यादि चीज़ो का लुफ्त उठा सकते है।
गोवा – Goa
दोस्तों गोवा जाने का सपना किसका नहीं होता। नीला समुन्दर और हरें भरें प्राकृतिक नज़ारों से परिपूर्ण गोवा दिसंबर की छुट्टियाँ बिताने के लिए एक दम सही जगह है। यहाँ की खुबसूरत beaches में चलती ठंडी हवा आपको तनाव से बिलकुल मुक्त कर देगी। दिसंबर के महीने में यहाँ पर्यटक की आवागमन होना चालू हो जाता है। वैसे जनवरी-फ़रवरी महीने की तुलना में दिसंबर में गोवा का ट्रिप प्लान करना सस्ता पड़ता है क्योंकि सारे वाटर स्पोर्ट एक्टिविट्स, रेट्रोरेंट्स और पार्टीस क्लब खुले कुछ समय ही हुए रहते है।

गोवा की सबसे प्रसिद्ध कलंगुट और बाघा beach में आपको कई beach hotel और resort मिलेंगे जहाँ रात में समुद्र किनारें गानों की धुन के साथ आ कैंडल लाइट डिनर का आनंद उठा सकेंगे। साथ ही सुबह और शाम में आप जेट स्की, पैरासेलिंग, बोट और Banana राइड जैसी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ का मजा ले सकते है। इसके अलावा आप गोवा के अन्य पर्यटन स्थल जैसे, दूधसागर वॉटरफॉल, old latin quater और चर्चेस देखने जरूर जाएँ। साथ ही दिसंबर के महीने में यदि आप क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट जगह की तलाश में है तो गोवा आपके और आपके परिवार के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन साबित होगा।
सोनमर्ग कश्मीर – Sonmarg Kashmir
दिसंबर की छुट्टियों में बर्फीली पहाड़ियों और स्नो फॉल में मजा कौन नहीं करना चाहता। हिमालय की गोद में बसा कश्मीर जिसके गंदरबल जिले में स्थित सोनमर्ग की अद्भुत ग्लेशियर माउंटेन और साफ़ झीलें आपके खुशी को दोगुना करने लिए काफी है। सोनमर्ग कश्मीर की सबसे ज्यादा घूमे जाने वाली जगहों में से एक है जो ट्रैकिंग प्रेमियों के बीच मुख्य रूप से प्रचलित है। सोनमर्ग की खूबसूरत नीलग्राद नदी और पास स्थित निर्मल झीलों के मनोरम दृश्यों को देख पाएंगे। गंगाबल, विशनसर और कृष्णासर यह सभी झील सोनमर्ग से कुछ दूर में स्थित है। जानकारी के लिए बता दें कि सोनमर्ग में दिसंबर की महीनों में कभी-कभी अधिक बर्फ बारी हो जाने की वजह से यहाँ टूरिस्ट प्लेसेस को बंद कर दिया जाता है।

शिमला हिमाचल प्रदेश – Shimla Himanchal Pradesh
पर्वतों की रानी कही जाने वाली शिमला की बर्फीली जादुई दुनियाँ में खोना चाहते हो तो बिलकुल भी देर न करें अपने दोस्तों या परिवारों के साथ हिमाचल प्रदेश की एक खूबसूरत शहर शिमला इस दिसंबर में जाने का प्लान जरूर करें। शिमला पर्यटन आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है भारत की टॉप पर्यटन स्थलों में शिमला का नाम आता है। चाहें बात हो स्नो फॉल की या आइस स्केटिंग की या स्कीइंग की या फिर हेली स्कीइंग की ये सारी स्नो एक्टिविटीज़ का आप शिमला में भरपूर आनंद ले पाएंगे।

शिमला की मदहोश कर देने वाली चारों तरफ की बर्फ़ीली नज़ारे को पैराग्लाडिंग द्वारा इन दिनों देखा जा सकता है। एक और चीज़ शिमला में क्रिसमस फेस्टिवल सेलिब्रेट करना बेहद ही शानदार विल्कप है चारों तरफ रंगबिरंगी लाइट्स से सुसज्जित शिमला और भी खूबसूरत हो जाती है। इसके अलावा आस-पास की जगहों जैसे- शैली पिक, चैडविक वॉटरफॉल, स्कैंडल पॉइंट, मशोब्रा, कुफरी, annadale, जाखू हिल इत्यादि जगहें आपके सफ़र को और भी रोमांच से भर देंगे।
और पढ़ें – शिमला में घूमने लायक जगहों के बारे में जानकारी
साँची मध्य-प्रदेश – Sanchi Madhya Pradesh
अगर आप हैरिटेज साइट्स देखने के शौकीन है तो दिसंबर में घूमने के लिए साँची आपकी फॅमिली के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित होगा। मध्य प्रदेश राज्य में स्थित साँची नगर भोपाल से लगभग 46 कि. मी. दूर स्थित है साँची को सबसे प्राचीन बौद्ध परिसर के लिए विश्व भर में जाना जाता है। यहाँ मौजूद स्तूप को महाराजा अशोक सम्राट द्वारा निर्मित तीसरी शताब्दी में स्थापित किया गया था।

साँची का स्तूप पहाड़ी पर स्थित भारत के वास्तु गरिमा के समृद्ध विरासत का प्रतीक है। यह जगह यूनेस्को की विश्व विरासत धरोहर में शामिल है। यहाँ चारों तरफ फैली हरियाली, मनमोहक नज़ारें शांत वातावरण पर्यटकों पर अच्छा प्रभाव छोड़ जाती है। साँची की उत्कृष्ट कला कृति और वास्तु कला इतिहास प्रेमियों के दिल को छू जाती है। यदि आप नवंबर में प्रकृति से घिरी शांत वातावरण मैडिटेशन करना चाहते है तो मध्य भारत में स्थित साँची दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट जगह साबित होगा।
तवांग अरुणाचल प्रदेश – Tawang Arunachal Pradesh
अरूणांचल प्रदेश में स्थित तवांग एक ऐसी अद्भुत और मनोरम जगह है जो आपके दिसंबर महीने की यात्रा को बहुत ही मजेदार और यादगार बना देगा।अरूणांचल प्रदेश की एक अत्यंत ही खूबसूरत जगह तवांग जिसे एक अन्य नाम दवांग के नाम से भी जाना जाता है जो की अपने आप में अकल्पनीय है। समुद्र तल से 3078 मीटर की ऊँचाई पर स्थित तवान्ग के मनमोहित दृश्य स्वर्ग से कम नहीं है।

बौद्ध भिक्षुओं के लिए यह स्थान अत्यंत पवित्र माना जाता है और यह स्थान उनके लिए बहुत महत्व भी रखता है। यह स्थान अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और अपनी आध्यात्मिक महक से आपके तन को खुशी से भर देगी ।इसके साथ ही यहां के तिब्बतीय बाजार की खरीदारी के साथ यहाँ के लज़ीज व्यंजनों की महक नाक में पहुँचते ही आपके मुँह में पानी ला देंगे। ट्रैकिंग प्रेमियों को ये स्थान अत्यंत पसंद आती है। वैसे तवांग में घूमने लायक बहुत सी खूबसूरत जगहें है जैसे – तवांग मठ ,तवांग युद्ध स्मारक,जशवंत गढ़ ,नूर्नांग जलप्रपात, पेंग तेंग त्सो झील ,माधुरी झील सेला दर्रा इत्यादि जो आपके सर्दियों की छुट्टियों में चार चाँद लगा देंगे।
नित्कर्ष – Conclusion
दोस्तों हमनें इस आर्टिकल में आपको भारत में मौजूद ऐसी जगहों के बारे में बताया जहाँ आप दिसंबर के महीने में घूमने के लिए जा सकते है।
अगर आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी उपयोगी और अच्छी लगी तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें। इस आर्टिकल (दिसंबर की छुट्टियाँ बिताने के लिए इंडिया की बेस्ट जगहें) को अपने दोस्तों और फॅमिली को शेयर जरूर करें।
4 thoughts on “दिसंबर में घूमने की जगह जो आपके दोस्तों और फैमिली को बेहद पसंद आएगी | Best Tourist Places to Visit in December in India in Hindi”