भारत में जनवरी में घूमने की 10 बेस्ट जगहें | Best Tourist places to visit in India in January in Hindi

जनवरी में घूमने की जगह – दोस्तों जनवरी में शुरू होने वाला नया साल हर किसी के लिए खास होता है साल के अंत यानि दिसंबर महीने में लोग अपने बचे हुए कार्यों का नियमित रूप से निपटारा कर आने वाले नए साल की नयी चुनौतियों को पूरा करने के लिए तैयार हो जाते है। हर लोगों की यही ख्वाइश रहती है कि आने वाला नया साल सभी का जीवन नयी उमंग, हर्ष और उल्लास से भर दें। ऐसे में कुछ हमारें घुमक्कड़ दोस्तों का जनवरी में घूमने का प्लान बनता नज़र आता है और प्लान बने भी क्यों न साल का पहला महीना हर किसी बिछड़े या काम में व्यस्त रहे दोस्तों या फैमिली को रीयूनियन करने का मौका जरूर देता है।

जनवरी में घूमने की जगह

जिसके चलते सभी दोस्तों या परिवारों का जनवरी में घूमने का प्लान बनता है और वें सभी किसी ऐसी अच्छी जगह की तलाश में लग जाते है, जो पूर्ण रूप से मौज़ मस्ती और रोमांच से भरी रहे। कई ऐसे लोग भी होते है जो किसी शांत जगह जैसे समुद्र तट या हरी-भरी पहाड़ों या बर्फीली क्षेत्रों के खूबसूरत वादियों के बीच न्यू ईयर की छुट्टियों का आनंद ले पाएं।तो चलिए साथियों आपकी तलाश यही ख़त्म हुई हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारें में बताएंगे जहाँ आप न्यू ईयर सेलेब्रेट करने अपने दोस्तों और फैमिली के साथ जनवरी में घूमने के लिए जा सकते है।

जनवरी में घूमने की इंडिया की बेस्ट जगह जो आपके न्यू ईयर ज़श्न मनाने के लिए बेहतरीन – January me Ghumne ki Jagah

ज़ांस्कर लद्दाख़ – Zanskar Ladakh

जनवरी में घूमने के लिए अगर आप अच्छी खासी ऊँचाई में स्थित रोमांचित लेकिन खूबसूरत जगह की तलाश में है तो चले आइये हिमालय के उत्तरी छोर में स्थित ज़ांस्कर की खूबसूरत वैली ज़ांस्कर वैली में, यह जगह लेह, लद्दाख से लगभग 150 किमी की दूरी पर है। ज़ांस्कर चारों ओर बर्फ से ढके विशाल पर्वत, सिंधु और ज़ांस्कर नदी का खूबसूरत संगम और अपने प्राकृतिक परिदृश्यों से पर्यटकों को हमेशा से लुभाती आ रही है।

जनवरी में घूमने की जगह

जनवरी में इस जगह बहुताय मात्रा में स्नो फॉल होती है जो ज़ांस्कर वैली की सबसे फेमस और साहसिक गतिविधियों से जुड़ी चादर ट्रेक को तैयार करती है। यह ट्रेक इसलिए फेमस है क्योंकि यह ट्रेक ज़ांस्कर नदी में जमी बर्फ की मोटी चादर में की जाती है, जो प्रकृति प्रेमी और साहसिक उत्साही को अत्यंत भांति है। इसके साथ-साथ आप ज़ांस्कर में ट्रैकिंग के द्वारा ही यहाँ की प्राचीन मंदिरों और मठों के दर्शन कर पाएंगे। जनवरी में हिमालय की मनमोहक वादियों के बीच दोस्तों के साथ ज़ांस्कर को एक्स्प्लोर करना आप सभी के यादगार पल साबित होगा। ज़ांस्कर में घूमने के लिए Padum, Drang Drung Glacier, Sani Gompa, Nimu, Phuktal monastery इत्यादि जगहों पर आप जा सकते है।

और पढ़े – जानें गुजरात की सबसे बेहरीन जगहों के बारें में

नासिक महाराष्ट्र – Nashik Maharastra

अगर आप नए साल की छुट्टियाँ मानाने के लिए किसी धार्मिक स्थान या तीर्थस्थल की तलाश कर रहे तो महाराष्ट्र राज्य के उत्तर पश्चिम में गोदावरी नदी के किनारे बसा नासिक चले आये। भारत के पवित्र शहरों में से एक नासिक शहर हिन्दुओं का प्रमुख धार्मिक तीर्थस्थलों में से एक है। यहाँ हर 12 वर्ष में विशाल कुम्भ मेले का आयोजन होता है। इस शहर का अपना एक इतिहास है जिसे जानने में आपको दिलचस्पी होगी। नासिक शहर आपको बिलकुल भी निराश नहीं होने देगा इस शहर में 10-15 किलोमीटर में काफी प्रसिद्ध मंदिरें मौजूद है जैसे – कालाराम मंदिर, सुंदरनारायण मंदिर, मुक्तिधाम मंदिर, श्री धर्माचक्र जैन मंदिर, सोमेश्वर मंदिर, पंचवटी, त्रिंबकेश्वर, सप्तश्रृंगी इत्यादि धार्मिक स्थल जिनके दर्शन कर आपको अत्यंत आनंद की अनुभूति होगी।

जनवरी में छुट्टियाँ मानाने की बेस्ट जगह

नासिक में कुछ खूबसूरत वॉटरफॉल भी मौजूद है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए। अगर बच्चों के मौज़-मस्ती की बात की जाये तो यहाँ दो से तीन अच्छे वाटरपार्क बनाये गए है जो बच्चों को खूब पसंद आएंगे। इन सबके अलावा बीते कुछ सालों से नासिक को भारत का वाइन कैपिटल के लिए जाना जाता है। 160 एकड़ में फैले Sula Vineyards की सैर करने जरूर जाये और वहां की वाइन जरूर चखें। साथ ही नासिक की लोकल में घूमकर यहाँ की शॉपिंग का लुफ्त उठा सकते है।

और पढ़े – दिल्ली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी

कालपेट्टा केरल – Kalpetta Kerala

दोस्तों अगर आप जनवरी में घूमने के लिए प्रकृति से घिरे किसी शांत जगह की तलाश में है तो केरल के वायनाड जिले में स्थित एक खूबसूरत टाउन कल्पेट्टा आपके लिए परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन साबित होगा। कालपेट्टा शहर पूरी तरह से घने चाय व कॉफी के बागानों और हरे भरे पहाड़ों से घिरा हुआ है। कॉफी व चाय बागान की महकती खुशबू, ताज़ी हवा और यहाँ का शांत वातावरण इस जगह को आरामदेह छुट्टियाँ बिताने के लिए आदर्श स्थान तो बनता ही है इसके अलावा प्रकृति प्रेमियों के लिए कलपेट्टा जन्नत से कम नहीं।

जनवरी में घूमने की इंडिया की बेस्ट प्लेस

हनीमून मानाने के लिए कालपेट्टा एक आदर्श स्थान माना जाता है यहाँ कई खूबसूरत आलिशान होटल और रिसोर्ट है जिनके खिड़की से दिखाई देने वाले परिदृश्य आपको सोचने में मजबूर कर देंगे कि इतने मनोरम आपने कभी नहीं देखें होंगे। कलपेट्टा वायनाड जिले हेडक्वॉटर है इस वजह से यहाँ पर्यटकों की भीड़ दिखाई देती है। कलपेट्टा में घूमने लायक कई प्राचीन जैन मंदिर है इसके साथ कालपेट्टा में घूमने के लिए और भी कई स्थान है जैसे – करापुज़हा डैम, मीनमुट्टी वाटरफॉल, सेंटिनल रॉक वॉटरफॉल, मुथांगा वन्य जीव अभ्यारण इत्यादि जगहें जनवरी के छुट्टियों को खास बना देंगे। कालपेट्टा की पहाड़ों में आप Hikking और ट्रैकिंग जैसे एडवेंचर एक्टिवटीज का भी आनंद ले पाएंगे।

बस्तर छत्तीसगढ़ – Bastar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ का दण्डकारण्य नाम से जाना जाने वाला बस्तर जिसकी कला-संस्कृति और आदिवासी जीवन शैली, लोकनृत्य के चर्चे देश-विदेशों तक है। यहाँ आज भी ढोल मांदर की थाप गूंजती है। यहाँ के प्रकृति की बात की जाये तो दूसरे जगहों से बिलकुल अलग है यहाँ के घने जंगल, जलप्रपात, गुफाएँ, पहाड़ियाँ इन सब की सुंदरता देख आप आश्चर्य चकित हो जायेंगे। यहाँ के स्मारक, प्राचीन मंदिरें, आर्कियोलॉजिकल साइट्स देखने हर साल काफी पर्यटक बस्तर दस्तक देते है। यहाँ भिन्न प्रकार आदिवासी जनजाति देखने को मिलेंगे जैसे- माड़िया, धुरवा, मुरिया इत्यादि जो मेहमान नवाज़ी करने में बिलकुल पीछे नहीं होते।

places to visit in january month

यहाँ विभिन्न प्रकार के कल्चर और उसकी संस्कृति को जानने में आप खुद को काफी उत्सुक महसूस करेंगे। बस्तर की आदिवासी हाट बाज़ार में आपको कई विचित्र चीज़े जानने और देखने को मिलगी जैसे- चापड़ा चटनी बस्तर की फेमस चटनी जो लाल चींटी को पीसकर बनाई जाती है व बास्ता(बांस की सब्जी) और राइस बियर इत्यादि चीज़ों का सेवन करना न भूलें। जनवरी में घूमने लिए यदि आप ज़रा हटके जगह की तलाश में है जो आपको एक अलग ही रोमांच का अनुभव कराये और कुछ ऐसा नया चीज़ जानने को मिले तो छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित बस्तर जरूर आएं जो आपके दोस्तों और परिवारों के लिए नए साल में छुट्टियां मानाने के लिए यक़ीनन बेस्ट टूरिस्ट प्लेस साबित होगा।

और पढ़ें – छत्तीसगढ़ में घूमने की टॉप टूरिस्ट प्लेस

नैनीताल उत्तराखंड – Nainital Uttarakhand

यदि आप जनवरी में छुट्टियाँ बिताने के लिए अपनी फैमिली को भारत के किसी ठन्डे जगह या खूबसूरत हिल स्टेशन ले जाना चाहते है तो उत्तराखंड राज्य में स्थित खूबसूरत हिल स्टेशन नैनीताल आपके लिए एक अच्छी टूरिस्ट प्लेस साबित होगा। नैनीताल में कई खूबसूरत झीलें मौजूद है इसलिए नैनीताल को झीलों की नगरी भी कहा जाता है। यहाँ की प्राकृतिक छठा और मनोरम दृश्यों को देख आप खुदको ऊर्जावान महसूस करेंगे। ब्रिट्रिश काल से ही नैनीताल पर्यटकों का मनपसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। जनवरी में यहाँ कुछ जगहों पर स्नो फॉल भी देखने को मिल जाएगी।

places to visit in india in january in hindi

नैना झील जिस वजह से इस जगह का नाम नैनीताल पड़ा, यह झील यहाँ की फेमस झील है जो चारों तरफ हरे-भरे पहाड़ों से घिरी हुई है। इस झील में आप बोटिंग का लुफ्त उठाते हुए आस-पास की हसीं वादियों को बेहद करीब से देख पाएंगे। नैनीताल से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्नो व्यू पॉइंट है जहाँ से आप नंदा देवी, नंदा कोट और त्रिशुर पर्वतों की बर्फीली चोटी के मनोरम दृश्यों को निहार पाएंगे। नैनीताल में आप ट्रैकिंग, बोटिंग, रोपवे, कैंपिंग और हॉर्स राइडिंग जैसी गतिविधियों का पूर्ण रूप से आनंद ले सकते है। नैनीताल में खाने-पीने और ठहरने के लिए अच्छे रेस्ट्रोरेंट्स, होटल, लॉज और आलिशान रिसॉर्ट्स की सुविधा है। नैनीताल में घूमने के लिए कई जगह है जैसे – टिफ़िन टॉप, चीना पीक, नैनीताल ज़ू, पंगोट और किलबरी बर्ड सेंचुरी, नंदा देवी टेम्पल, मॉल रोड इत्यदि जगहों पर घूम सकते है।

गोवा – Goa

जब भी रेत, लहर और खूबसूरत समुद्र तट की बात होती है तो सभी के जुबां पर गोवा का नाम जरूर आता है। भारत के पश्चिमी तट में स्थित खूबसूरत राज्य गोवा विंटर में ढ़ेर सारी मस्ती और न्यू ईयर मानाने के लिए सबसे बेस्ट जगहों में से एक है। यहाँ अपने मन को शांति प्रदान कराने और मौज-मस्ती करने के लिए वो सारी सुविधाऐं उपलब्ध है जो दोस्तों, नए जोड़ें और एक फॅमिली को चाहिए। गोवा जनवरी में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह मानी जाती है क्योंकि जनवरी के महीने में गोवा का तापमान 27°C बिलकुल अनुकूल, मौसम ठंडा और सुहावना बना रहता है। जनवरी महीने में गोवा पर्यटकों से काफी भरा रहता है।

goa in january

गोवा में कई ऐसे समुद्र beaches है जैस – बागा, कंडोलिम, कलंगुट या कोलवा इत्यादि समुद्री बीचेस जहाँ आप वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ का मजा ले सकते है इसके अलावा वागाटोर, पलोलेम और केवलॉसिम खाली समुद्री तट भी है जो काफी खूबसूरत है। आप Goa का दूधसागर वॉटरफॉल, old latin quater और चर्चेस देखने जा सकते है। गोवा में दिसंबर तथा नवम्बर महीने के तुलना में जनवरी का महीना गोवा में छुट्टियाँ बिताने के लिए तोडा महंगा पड़ता है। जनवरी के महीने में गोवा में कुछ फेस्टिवल आयोजन होता है जैसे- गोवा ट्राइबल फेस्ट, टैटू फेस्टिवल, शांतादुर्गा का जत्रोत्सव इत्यादि फेस्टिवल में शामिल हो सकते है। गोवा में घूमने के लिए जनवरी का महीना किसी भी पर्यटक के लिए अच्छा और सुखद साबित होगा।

जयपुर राजस्थान – Jaipur Rajasthan

दोस्तों जनवरी की छुट्टियों का सफर राजस्थानी तड़के से शुरुवात करना चाहते है तो आप सभी का भारत की सबसे ज्यादा घूमे जाने वाली जगह जयपुर टूरिज्म आपका स्वागत करता है। पिंक सिटी के नाम से जाना जाने वाला जयपुर शहर राजस्थान की परंपरा, कला-संस्कृति, राजसी जीवन, इतिहास, वास्तुकला, ऐतिहासिक इमारतें व किले और समृद्ध विरासत से रूबरू होना चाहते है तो जयपुर उनमे से एक है। जयपुर राजस्थान राजधानी भी है इसलिए यहाँ साल के जनवरी महीने में भारी मात्रा में पर्यटक दस्तक देते है। जो लोग इतिहास प्रेमी, हेरिटेज साइट्स को जानने, विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के शौकीन और खरीदारी के शौकीन उन्हें यह गुलाबी शहर जयपुर बिल्कुल भी सुस्त और निराश नहीं होने देगा।

january me ghumne ki jagah

अगर जयपुर में घूमने की जगह के बात करें तो आप आमेर का किला, नाहरगढ़ किला, जल महल, जंतर-मंतर, सिटी पैलेस जैसी ऐतिहासिक जगहों को अपने परिवारों के साथ बड़े ही मजे से घूम सकते है। इसके अलावा जयपुर में कई खूबसूरत प्रसिद्ध मंदिर है जिनके दर्शन करने आप जरूर जाये जैसे – गलता जी टेम्पल, अक्षरधाम टेम्पल, बिरला मंदिर, जगत शिरोमणि टेम्पल, शिलादेवी टेम्पल, इस्कॉन टेम्पल, गृह गणेश टेम्पल इत्यादि। जयपुर के रिसोर्ट में चोखी ढाणी विलेज रिसोर्ट सबसे बेस्ट है जहाँ आप पपेट शो, मैजिक शो, ऊँट की सवारी, नौका विहार, राजस्थानी नृत्य जैसे राजस्थानी संस्कृतिक कार्यक्रम और व्यंजनों का अनुभव एक ही जगह पर ले पाएंगे।

और पढ़ें – जयपुर की पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानें

खजुराहो मध्यप्रदेश – Khajuraho Madhyapradesh

यदि आप जनवरी में घूमने के लिए हेरिटेज साइट्स की तलाश कर रहे जो आपके ट्रिप को अलग ही मुकाम पर ले जाएं तो ऐसे में आप अपने दोस्तों और परिवारों के साथ भारत के मध्य स्थित मध्यप्रदेश राज्य के छतरपुर जिले का खजुराहो घूमने जा सकते है। खजुराहो हिन्दू और जैन मंदिरो स्मारकों का समूह है जिसे देखने हर-साल हज़ारों की संख्या में पर्यटक यहाँ दस्तक देते है। खजुराहो के अद्भुत मंदिरों को चंदेल शासकों द्वारा 900ई. से 1030ई. के बीच बनाया गया था। खजुराहो के मंदिरों को वर्ल्ड यूनेस्को हेरिटेज साइट्स में शामिल किया गया है।

january mein ghumne ki jagah

खजुराहो में हिन्दू और जैन मंदिरों के लगभग 80 से ज्यादा समूह है, जो नागर-शैली में बनाई गयी है और इनमें बने कामुक प्रतिमाएँ काफी अद्भुत और सुन्दर है। मंदिरों के खूबसूरत नक्काशी हिन्दू देवताओं और पौराणिक कथाओं के संबंध को दर्शाते है। यह सारी चीज़ें खजुराहो में आकर अपने दोस्तों और परिवारों के साथ अनुभव करना अपने आप में सही साबित होगा। इसके अलावा खजुराहो के आस पास घूमने की जग़ह की बात करें तो आप पन्ना नेशनल पार्क, चंदेला काम्प्लेक्स खजुराहो, पांडव वॉटरफॉल, अजयगढ़ फोर्ट, मस्तानी महल इत्यादि जगहों पर जरूर घूमने जा सकते है। खजुराहों की स्ट्रीट फ़ूड का लुफ्त उठाना बिलकुल भी न भूलें।

गंगटोक सिक्किम – Gangtok Sikkim

सिक्किम राज्य की राजधानी गंगटोक में जनवरी की छुट्टियाँ बिताना आपके ट्रिप का यादगार जगहों में गिना जायेगा। समुद्र तल से 1650 मीटर की ऊंचाई पर बसा गंगटोक भारत का खूबसूरत हिल स्टेशन है जो भारत की सबसे ज्यादा घूमे जाने वाली जगहों में से एक है। जनवरी में गंगटोक का औसत तापमान 4°C होता है। जनवरी में यहाँ स्नो फॉल होने की वजह से गंगटोक सिटी बहुत खूबसूरत हो जाता है। जनवरी में आप गंगटोक से बर्फ से ढकी पहाड़ों की मनोरम चोटियों को साफ़ साफ़ देख पाएंगे। यह शहर एडवेंचर पसंदीदा लोगो को काफी पसंद आती है क्योकि आप यहाँ रोपवे, ट्रैकिंग, कैंपिंग जैसी एक्टिविटीज का भरपूर आनद ले पाएंगे।

सर्दियों में घूमने की जगह

गंगटोक के आस पास घूमने के लिए काफी सारी प्राकृतिक झील, झरने और प्राचीन धार्मिक स्थल मौजूद है जैसे – त्सोम्गो लेक, बन झकरी फॉल, एनची मठ और गणेश टोक इत्यादि जगहों पर घूमने जा सकते है। जनवरी में घूमने के लिए सिक्किम का बेहतरीन हिल स्टेशन गंगटोक शहर आपके और आपके पूरे परिवारों के लिए यादगार साबित होगा।

और पढ़े – सिक्किम के पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानें

निष्कर्ष- Conclusion

दोस्तों आशा करते है कि हमारा यह आर्टिकल आपको पढ़कर अच्छा लगा होगा और हमे लगता है कि आपने जनवरी में घूमने की काफी जगह के बारें में जानकारी मिल गयी होगी। नए साल छुट्टियाँ मानाने के लिए ट्रिप का प्लांनिग करने में यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा। दोस्तों इस लेख को अपने दोस्तों और परिवारों के साथ जरूर शेयर करें।

3 thoughts on “भारत में जनवरी में घूमने की 10 बेस्ट जगहें | Best Tourist places to visit in India in January in Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!
मिजोरम के प्रमुख पर्यटन स्थल | Mizoram me ghumne ki jagah हरियाणा के 14 खूबसूरत पर्यटन स्थल | haryana mein ghumne ki jagah अंडमान में घूमने की जगह | Tourist Places in Andaman in Hindi उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल – uttar pradesh tourist places in hindi अरुणाचल प्रदेश में घूमने की 17 बेहतरीन जगह | Arunachal Pradesh me Ghumne ki Jagah
%d bloggers like this: