श्रीनगर में घूमने की जगह | Top 10 Tourist Places in Srinagar in Hindi

दोस्तों इस article में हम बात करेंगे झेलम नदी के दोनों ओर फैली जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में घूमने की जगहों के बारे में। साथ ही साथ हम यह भी जानेंगे – श्रीनगर कैसे पहुंचे, श्रीनगर में जाने का सबसे अच्छा समय कौन सा होगा इन सभी बातों की चर्चा करेंगे।

श्रीनगर – कश्मीर की खूबसूरत वादियों और पहाड़ों के बीच बसी एक छोटी सी वैली श्रीनगर जिसकी समुद्र तल से ऊंचाई लगभग 1590 मीटर है। जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर जिसे “Paradise on earth” यानि कि धरती पर स्वर्ग के नाम से जाना जाता है। श्रीनगर कश्मीर के मध्य बसा भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। श्रीनगर जम्मू और कश्मीर का summer capital है। जिसकी खुबसूरती को निहारने पूरे विश्व भर से काफी पर्यटक हर साल यहां आते है। यहाँ के रंग-बिरंगे फूलों से भरे खूबसूरत गार्डन और मन को मोह लेने वाली साफ पानी की झीलें, चिनार के वृक्ष जो आपको शांति एहसास कराती हैं। वहीं दूसरी ओर यह विभिन्न प्रकार की मंदिरों के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां आकर आप Treking, Boating और skiing जैसे activities का आनंद लेते है।

तो अब हम बात कर लेते है श्रीनगर के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में

Table of Contents

श्रीनगर में घूमने लायक 10 सबसे खूबसूरत जगह – Srinagar Tourism In Hindi

श्रीनगर में घूमने की जगह परी महल- Srinagar mein Ghumne ki jagah Pari Mahal in Hindi

परी महल श्रीनगर की खास ऐतिहासिक स्मारक है। जो श्रीनगर से 11 किलोमीटर दूरी पर स्थित हैं। इसका निर्माण शाहजहां के बेटे दारा शिकोह ने 16 वीं सताब्दी में करवाया था। इसका रख रखाव भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा किया जाता है। कहा जाता है कि बीते समय यहाँ बौद्ध मठ हुआ करते थे। बाद में इसे ज्योतिष कुल के लिए काम में लाया गया। परी महल डल झील के समीप और चश्मेशाही बाग़ के ठीक ऊपर स्थित है। अगर आप श्रीनगर आते है तो परी महल जरूर देखने जाए। Tourist places of Srinagar in hindi

श्रीनगर में घूमने की जगह
Image Source – Google | Image by – srinagar.nic.in

और पढ़े – नवंबर में छुट्टियाँ बिताने की सबसे अच्छी जगहें

श्रीनगर का सबसे प्रसिद्ध डल झील – Srinagar mein Ghumne ki jagah Dal Lake in Hindi

श्रीनगर का डल झील अपनी खूबसूरती के लिए विश्व विख्यात है। डल झील करीब 15km में फैली जम्मू और कश्मीर की सबसे बड़ी झील हैं, हज़ार से ज्यादा झरने इस झील में मौजूद है। इस झील का साफ़ और पवित्र पानी शांति की अनुभूति कराता है और यह श्रीनगर घाटी का ताज (गहना) है। यह डल झील पर्यटको का आकर्षण का केंद्र इसलिए है क्योंकि इस झील के इर्द गिर्द आपको बेहद सुन्दर हाऊस बोट देखने को मिलेंगे, जिसमे आप ठहर सकते है। यह House Boat आपको एक luxury 5 star hotel का आनंद देती है।

डल झील में तैरते हुए शिकारें पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण का केंद्र है। आप भी शिकारें का लुफ्त उठाना न भूलें। डल झील में आपको तैरते हुए बाजार देखने को मिलेंगे जिसमे आप खाने की कई चींज़े खरीद सकते हैं। सर्दियों के समय में यह डल झील बर्फ से जम जाती है जिसमे पर्यटक ice sketing का लुफ्त उठाते हैं।

अन्य पढ़े – कश्मीर में घूमने की जगह के बारे में संपूर्ण जानकारी

श्रीनगर में घूमने की जगह चश्मेशाही गार्डन – Srinagar Mein Ghumne layak Jagah Chasmeshahi Garden In hindi

Royal Springs के नाम से जाना जाने वाला चश्मेशाही गार्डन श्रीनगर का पहला मुग़ल बाग़ है। इसकी रचना 1632 में शाहजहाँ में कश्मीर के गवर्नर अली मरदान खान से करवाई थी। यह गार्डन करीब 1 एकड़ में फैला श्रीनगर का सबसे छोटा मुग़ल बाग़ है। इस गार्डन की खास बात यह है की इस गार्डन में पवित्र जल का स्त्रोत हैं, बताते है कि इस पानी के सेवन से अनेक चमत्कारिक लाभ है, जिसका उपयोग आस पास मौजूद लोग करते है हैं। इस गार्डन से डल झील का नज़ारा देखने लायक होता हैं। अगर आप श्रीनगर आये तों इस बाग़ में जरूर जाएँ। Tourist places of Srinagar in hindi

अन्य पढ़े – ऊटी में घूमने की जगह के बारे में संपूर्ण जानकारी

श्रीनगर का फेमस शालीमार बाग़ – Srinagar Famous Tourist Place Shalimar Bagh In Hindi

शालीमार का अर्थ “प्रेम का निवास” होता हैं। श्रीनगर में जितने भी उद्यान है उनमें से शालीमार बाग़ बहुत ही लोकप्रिय है और इसकी खूबसूरती की चर्चा देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में होती है क्योंकि यह बाग़ बहुत ही खूबसूरत और इसकी हरियाली मन को मोह लेने में कोई कसर नहीं छोड़ती। शालीमार बाग़ का निर्माण वर्ष 1619 में जहाँगीर ने अपनी बेगम नूरजहां के लिए करवाया था। करीब 31 एकड़ में फैला शालीमार बाग़ श्रीनगर का तीसरा सबसे बड़ा मुग़ल बाग़ है। इस बाग़ की खास बात यह है कि बाग़ के चारों ओर मौजूद चिनार के वृक्ष है, जिनकी छठा पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र है। शालीमार बाग़ में आप पैदल सैर का जरूर आनंद लें।

Image Source – Google | Image By – hellotravel

अन्य पढ़े – राजस्थान में घूमने की जगह के बारे में संपूर्ण जानकारी

श्रीनगर शहर की प्रसिद्ध वुलर झील – Srinagar Ki Prasidh Wular Lake In Hindi

वुलर झील 200 वर्ग किलोमीटर में फैला भारत की दूसरी सबसे बड़ी मीठे पानी की झील हैं। वुलर झील श्रीनगर से करीब 60-65km दूर बांदीपोरा जिले में स्थित हैं। यह अद्भुत झील अपनी हरियाली और प्राकृतिक सौन्दर्य से घिरे होने के कारण पर्यटकों को बहोत आकर्षित करता हैं। इस झील का मुख्य पानी का स्त्रोत झेलम नदी है। वुलर झील water activities के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। पर्यटक यहाँ boating, water skiing इत्यादि का आनंद ले सकते हैं। यहाँ आकर आपका मन तरोताज़ा हो जायेगा।

श्रीनगर में घूमने की जगह इंदिरागाँधी मेमोरियल तुलिप गार्डन – Srinagar Me Ghumne Ki Jagah Indira Gandhi Memorial Tulip Garden In Hindi

आपका श्रीनगर का ट्रिप इंदिरा गाँधी मेमोरियल गार्डन देखें बिना अधूरा हो सकता हैं। श्रीनगर में आपको तब तक मजा नही आएगा जब तक आप अपनी आखों से फूलों से भरी रंग-बिरंगी इस खूबसूरत गार्डन को देख न लें। यहां आकर आप फूलों के जन्नत में होने का अनुभव करेंगे। डल झील के किनारे मौजूद और जबरवार पर्वत पर स्थित ट्यूलिप गार्डन श्रीनगर से 8km दूरी पर स्थित है। Tourist places of Srinagar in hindi

इस गार्डन का निर्माण वर्ष 2007 में हुआ। करीब 75 एकड़ में फैली इंदिरागाँधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन भारत की ही नही पूरे एशिया की सबसे बड़ी ट्यूलिप गार्डन है। श्रीनगर में हर साल मार्च और मई महीने के बीच ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। यह festival पूरे 7 दिन तक चलता है। यह ट्यूलिप फेस्टिवल पूरे विश्व भर में प्रचलित है। इस फेस्टिवल में आपको ट्यूलिप के 50 से ज्यादा विविधता देखने को मिलेंगी। और इसी खास बात की वजह से यह पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती आई है।

श्रीनगर का सबसे खूबसूरत दाचीगाम नेशनल पार्क – Srinagar ka Sabse Khubsurat Dachigam National Park

दाचीगाम का मतलब होता है – दस गांव। दाचीगाम नेशनल पार्क बेहद ही खुबसूरत पर्यटन स्थल है। जो श्रीनगर से 22km दूरी पर स्थित है। यदि आप प्रकृति प्रेमी है तो यह राष्ट्रीय उद्यान आपको निराश नहीं करेगी। पूरी तरह प्रकृति से घिरा हरा-भरा मंजर मंत्रमुग्ध कर देने वाली यह उद्यान एक प्राकृतिक खजाना हैं।

दाचीगाम को शुरुआत में श्रीनगर शहर को साफ पीने का पानी की आपूर्ति के लिए स्थापित किया गया था। दाचीगाम hangul और kashmiri stag के लिए काफी प्रसिद्ध है जो भारत में प्यार जाने वाली लाल हिरण की एक मात्र प्रजाति हैं। दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान 141 वर्ग किमी में फैला हुआ हैं। इस राष्ट्रीय उद्यान में वन्य प्राणी, पक्षियों और वनस्पतियों के विभिन्न प्रकार की दुर्लभ प्रजातियां देखने को मिलती है।

श्रीनगर का प्रमुख पर्यटन स्थल संकराचार्य मंदिर – Sringar ka Pramukh Paryatan Sthal Sankracharya Temple In hindi

संकराचार्य मंदिर कश्मीर का सबसे प्राचीनतम मंदिर है। जो संकराचार्य पर्वत पर स्थित है। जिसका निर्माण 9वीं सदी में हुआ था। यह मंदिर समुद्र तल से 1100 फीट की ऊंचाई पर बसा हुआ है। यह मंदिर दूर से किसी किले की तरह दिखाई पड़ता है। इस ऊंचाई से श्रीनगर शहर का मनोरम नजारा देखने लायक होता है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। संकराचार्य मंदिर सदियों से कश्मीर और दूसरे देशों से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है। महान दार्शनिक आदिशंकराचार्य ने यहां कठोर साधना की थी। जिनके नाम पर इस मंदिर का नाम रखा गया। Tourist places of Srinagar in hindi

Image Source – Google | Image By – wikipedia

श्रीनगर में घूमने की सबसे खूबसूरत जगह निशात बाग़ – Srinagar Mein Ghumne ki Sabse Khubsurat Jagah Nishat Bagh in hindi

जबरबान की पहाड़ी में बना निशात बाग़ श्रीनगर का प्रसिद्ध मुगल बाग में से एक है। जिसका निर्माण 1633 में नूरजहां के बड़े भाई आसिफ खान ने करवाया था। करीब 43 एकड़ में फैली बेहद ही खूबसूरत बाग़ कश्मीर का दूसरा सबसे बड़ा मुगल बाग़ है। यह बाग डल झील के समीप उसके पूर्व में स्थित है। इस बाग में आप कश्मीरी वस्त्र पहनकर फोटो भी खिंचवा सकते है। निशात बाग़ सीढ़ीनुमा होने के कारण पर्यटकों को ध्यान आकर्षित करती है। निशात बाग़ में आपको बड़े-बड़े लॉन, सुंदर फव्वारे देखने को मिलेंगे। साथ ही साथ यहां फूलों की दुर्लभ प्रजातियां देखने को मिलेंगी। निशात बाग़ को गार्डन ऑफ ब्लिस के नाम से भी जाना जाता है।

Image Source – Google | Image By – Wikipedia

श्रीनगर शहर की प्रसिद्ध हजरतबल मस्जिद – Srinagar Famous Masjid Hazratbal shrine in Hindi

डल झील के किनारे स्थित हज़रतबल दरगाह कश्मीर का सबसे पवित्र दरगाह है। यह मस्जिद इसलिए हम हैं क्योंकि इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहब्बत पैगंबर के बाल का अवशेष यहां संभाल कर रखा गया है। खास पर्वों में ही बालों को लोगों के सामने प्रदर्शित किया जाता है। यह दरगाह न सिर्फ कश्मीर के बल्कि तमाम मुसलमानों के लिए खास अहमियत रखती है। सफेद संगमरमर से बना यह दरगाह कश्मीर वादी की आपसी मोहब्बत और भाईचारे को दर्शाता है। इस मस्जिद से डल झील का बेहद ही खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है।

श्रीनगर में देखने लायक निगीन झील – Srinagar famous Lake nigeen lake in hindi

“ज्वैल इन द रिंग” के नाम से विख्यात नागिन झील डल झील का ही एक भाग है। अपने चारो ओर प्रकृति से घिरे होने और नीले रंग के पानी के कारण यह नागिन झील के नाम से जानी जाती है। शहर के भीड़ भाड़ से दूर यहां के मनमोहक नजारों के साथ आप शांति का अनुभव करते है। यह झील साफ होने की वजह से वाटर एक्टिवीज के लिए काफी प्रसिद्ध है। पर्यटक यहां boating, swimming का आनंद लेते है। Tourist places of Srinagar in hindi

श्रीनगर कैसे पहुंचे – How to Reach Srinagar In Hindi

श्रीनगर आप प्राइवेट टैक्सी, बस और हवाई यात्रा ये तीनों माध्यम से पहुंच सकते हैं। आपको दिल्ली से श्रीनगर के लिए हवाई यात्रा उपलब्ध हो जाएगी। बड़े-बड़े शहरों से भी हवाई सुविधाएं उपलब्ध हो जाती है। यदि आप बस से श्रीनगर आना चाहते है तो दिल्ली से Direct श्रीनगर के लिए आपको बस उपलब्ध हो जाएगी। यदि आप ट्रैन से श्रीनगर की यात्रा करना चाहते हैं तो जम्मू का उधमपुर रेलवे स्टेशन से श्रीनगर के लिए काफी ट्रेनें आपको मिल जाएगी। इसके अलावा आप मोटर सायकल या कार से भी श्रीनगर पहुंच सकते हैं।

श्रीनगर जाने का सबसे अच्छा समय- Best Time to Vistit In Srinagar In Hindi

श्रीनगर आप सर्दियों और गर्मियों दोनो समय में आप जा सकते है। श्रीनगर जाने का सबसे अच्छा समय अप्रैल महीने से लेकर अक्टूबर महीने तक है। जिसमे आप श्रीनगर की खूबसूरती का बहुत ही अच्छे तरीके से आनंद ले सकते है।

श्रीनगर में खाने-पीने की चीज़ें – Famous Food of Srinagar in Hindi

श्रीनगर में घूमने फिरने के साथ खाने पीने के भी कई सारे विकल्प आपको मिल जाते है। डल लेक से 500 से 700 मीटर की दूरी पर ख्याम चौक (Khayam Chowk) हैं जहाँ आपको कई अच्छे रेस्ट्रोरेंट और लोकल स्ट्रीट फ़ूड देखने मिलेंगे। जहाँ आप पेट भर लज़ीज़-लज़ीज़ व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं। इस चौक में आपको शाकाहारी भोजन के साथ-साथ माँसाहारी भोजन उपलब्ध हो जाती हैं। जैसे – रोगन जोश (Rogan Josh), मोदुर पुलाव (modur pulav), हाक (Haak), सीक कबाब(Seekh Kebabs), कश्मीरी नान (Kashmiri Naan) इत्यादि।

नित्कर्ष – तो आपने श्रीनगर में घूमने की जगह के साथ-साथ श्रीनगर कैसे पहुंचे और श्रीनगर किस समय जाना चाहिए ये सभी आपने विस्तार से जाना।

अगर आपको हमारा पोस्ट “श्रीनगर में घूमने की जगह” अच्छी लगी हो तो जरूर इसे अपने मित्रों को शेयर करे।

7 thoughts on “श्रीनगर में घूमने की जगह | Top 10 Tourist Places in Srinagar in Hindi”

  1. जम्मू कश्मीर जाने पर एक अहसास होता है कि बस यहीं का होकर रह जाऊं। जिसके चलते 4 बार जा चुका हूँ , श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम इत्यादि।
    I Love kashmir ❤️

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!
मिजोरम के प्रमुख पर्यटन स्थल | Mizoram me ghumne ki jagah हरियाणा के 14 खूबसूरत पर्यटन स्थल | haryana mein ghumne ki jagah अंडमान में घूमने की जगह | Tourist Places in Andaman in Hindi उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल – uttar pradesh tourist places in hindi अरुणाचल प्रदेश में घूमने की 17 बेहतरीन जगह | Arunachal Pradesh me Ghumne ki Jagah
%d bloggers like this: