भारत के सबसे विकसित राज्यों में से एक केरल ऐसा राज्य जिसकी गिनती देश के सबसे शिक्षित राज्यों में सबसे पहले नंबर पर है। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम है जहाँ की आधिकारिक भाषा मलयालम है। केरल अपनी प्राकृतिक सुंदरता, आयुर्वेदिक चिकित्सा, कला-संस्कृति, मंदिरों, धार्मिक परम्पराओं, त्योहारों, ऐतिहासिक स्थलों, नारियल के पेड़ों और विभिन्न प्रकार के व्यंजन के लिए जाना जाता है। भारत की दक्षिणतम भाग में स्थित केरल पर्यटकों द्वारा सबसे ज्यादा घूमे जाने वाली राज्य में से एक है। चाहे अपनी छुट्टियां खूबसूरत हिल स्टेशन में बितानी हो या शादी शुदा जोड़े के लिए बेहतरीन हनीमून प्लेस की तलाश हो, हाउस बोटिंग के मजे लेने हो, खूबसूरत समुद्र तट के सामने बेहतरीन नजारों को निहारना हो तो केरल एक ऐसा राज्य है जो इन सारी बातों पर खरा उतरता है। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम Kerala me Ghumne ki Jagah के बारे में जानेंगे। साथ ही साथ केरल आने के लिए कौन सा समय सबसे अच्छा होगा इन सभी बातों पर चर्चा करेंगे।
केरला टूरिस्ट प्लेस- Kerala Tourism in Hindi

Gods Own Country कहा जाने वाला केरल राज्य का टूरिज्म देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। प्राकृति की गोद में बसा केरल जहाँ आपकी हर सुबह सुहानी होगी और हर दिन आप अपने आपको तारो ताज़ा महसूस करेंगे। अपने चारों तरफ नारियल के पेड़ देख कर मानो ऐसा लगता है जैसे भगवान खुद यहाँ आकर श्रीफल की खेती की हो, साथ ही साथ बड़ी-बड़ी पहाड़ियां और घाटियां, चाय के बागान देख कर आपका मन ख़ुशी से झूम उठेगा। केरल की यात्रा करना आपके जीवन का वह खूबसूरत पल साबित होगा जिसमें आप अपने आपको भरपुर मस्ती और रोमांच से भरा महसूस करेगे। चलिए अब आपको ले चलते हैं केरल में घूमने की जगह की ओर ।
केरल में घूमने की सबसे खुबसूरत जगहें- kerala tourist places in hindi
- अल्लेप्पी Alleppey
- वायनाड Wayanad
- वर्कला Varkala
- मुन्नार Munnar
- पूवर Poovar
- कोच्चि Kochi
- देवीकुलम Devikulam
- कुमारकोम Kumarakom
- पेरियार नेशनल पार्क Periyar National Park
- तिरुवनंतपुरम Thiruvananthapuram
केरल के प्रमुख दार्शनिक स्थल- Tourist place of Kerala in Hindi
केरल में घूमने लायक जगह अल्लेप्पी- Kerala me Ghumne ki Jagah Alleppey
अल्लेप्पी Alleppey– भारत का वेनिस कहा जाने वाला केरल का अल्लेप्पी शहर जिसे आधिकारिक तौर पर Alappuzha अलप्पुज़ः के नाम से जाना जाता है अगर हम पुरे केरल की सुंदरता को एक तरफ रखे और केरल के अल्लेप्पी शहर की सुंदरता को एक तरफ रखें तो यह शहर किसी स्वर्ग से कम नहीं दिखता। यह अल्लेप्पी शहर अपने Canal Back water के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। जहाँ आपको बेहतरीन Houseboats देखने को मिलेंगे जिसमें आप रात भी गुजार सकते है। अगर आप पिकनिक के लिए कोई बेस्ट स्पॉट की तलाश कर रहे हैं तो यह खूबसूरत जगह आपके पिकनिक के लिए बेहतर साबित होगा। अल्लेप्पी शहर अपने बेहतरीन रिसोर्ट, आयुर्वेद स्पा, और वैलनेस सेंटर के लिए काफी प्रसिद्ध है। यह केरल राज्य का पर्यटकों का सबसे ज्यादा घूमे जाने वाला शहर है। अगर आप यहाँ घूमने आते हैं तो यहाँ की खूबसूरत वादियों को छोड़कर जाना नहीं चाहेंगे।

और पढ़ें – जयपुर के पर्यटन स्थलों के बारे सारी जानकारी
और पढ़ें – नवंबर में छुट्टियाँ बिताने की सबसे अच्छी जगहें
केरल का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल वायनाड- Kerala ka prasidh paryatan sthal Wayanad
वायनाड– अगर आप ट्रैकिंग और कैंपिंग करना पसंद करते हैं तो वायनाड एक ऐसी शांत जगह है जहाँ आप अपनी छुट्टियां बिताना काफी ज्यादा पसंद करेंगे। चाहे ऊँचे-ऊँचे पहाड़ियों की चढाई हो या घुमावदार घाटियों की सैर करना हो या फिर प्राकृतिक नज़ारों के बीच गुफाओ और झरनो को देखना हो तो वायनाड ऐसी जगह है जहाँ आप ये सारे activities को बड़े ही आनंद से पूर्ण कर सकते हैं वायनाड के हिल स्टेशन में ऐसे बेहतरीन रिसोर्ट है जहाँ आप अपने आपको प्रकृति की गोद में पाएंगे। सभी सुविधाओं से परिपूर्ण इन luxuries रिसोर्ट में छुटियाँ बिताना आपके लिए बेस्ट साबित होगा। वायनाड केरल में मसालों की खेती और वन्यजीव अभ्यरण के लिए प्रसिद्ध है तो अगर आप केरल आये तो वायनाड घूमना न भूलें।

और पढ़ें – कश्मीर के टॉप टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में
केरल की सबसे खुबसूरत जगह वर्कला- Kerala ki sabse khubsurat Jagah Varkala
वर्कला Varkala– केरल राज्य में वर्कला एक छोटा शहर है जो कि केरल के दक्षिण भाग में स्थित अरब सागर के तट पर बसा है। वर्कला समुद्र तट से sunset का काफी सुन्दर नज़ारा देखने को मिलता है जिसके लिए यह काफी प्रसिद्ध है यहाँ आप कई सारी advanture activities का आनंद ले सकते हैं जैसे बोट राइडिंग, सर्फिंग, पैराग्लाइडिंग, होर्स राइडिंग। समुद्र तट के एक तरफ खुबसूरत चट्टानें जो पर्यटकों को काफी जयादा आकर्षित करते हैं। इन सारी चीजों के साथ-साथ कई हिन्दू संस्कृति के मंदिर भी स्थित है जिसमें आप जर्दना स्वामी मंदिर, विष्णु मंदिर, शिवगिरी मठ के दर्शन कर सकते हैं। तो जब भी आप केरल आएं तो वर्कला घूमना न भूलें।

और पढ़ें – अजमेर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे में जानकारी
केरल में घूमने की जगह मुन्नार- Kerala me Ghumne ki Jagah Munnar
मुन्नार– मुन्नार केरल की बेहतरीन पर्यटन स्थलों में से एक है जो अपने खुबसूरत पश्चिमी घाटियों व हिल स्टेशनों के कारण बहुचर्चित है। मुन्नार नए शादीशुदा जोड़े के लिए बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन Honeymoon Destination और most romantic places के लिए जानी जाती है। यहाँ आपको विशाल चाय के बागान और हरे-भरे जंगल देखने को मिलेंगे जहाँ आप प्राकृतिक नज़ारों के बीच फोटोग्राफी का एक अलग ही आनंद ले पाएंगे। यहां आप ट्रैकिंग कैम्पिंग इत्यादि एक्टिविटीज कर सकते हैं। इसके अलावा यहां Eravikulam National Park प्रसिद्ध हैं जिनका आप tour कर सकते हैं।

और पढ़ें – ऊटी के खास पर्यटन स्थल के बारे में
केरल का पर्यटन स्थल पूवर- Keral ka paryatan sthal Poovar
पूवर– poovar केरल में अरब सागर और नैय्यर नदी के बीच में स्थित आइलैंड पर बसा का एक छोटा सा शहर है जो अपने शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है प्रकृति प्रेमी और शांत वातावरण को पसंद करने वाले अपने आपको इन वादियों में खोया हुआ पाएंगे। पूवर मछली पकड़ने के लिए प्रसिद्ध है इसलिए इसे Fishing village भी कहते हैं। यहाँ का Poovar Beach और नय्यर नदी के संगम स्थल के समीप उत्तम दर्जे का रिसोर्ट पर्यटकों के बीच खास आकर्षण का केंद्र है Poovar Beach पर आप Sunset view का भरपूर आनंद ले सकते हैं। पूवर शहर तिरुवनंतपुरम से 36 किलोमीटर दूरी पर है। नैय्यर नदी पर आप boat riding के द्वारा swamp forest के खुबसूरत नज़रों का आनंद ले सकते हैं। बसंत ऋतु में आप बोटिंग के दौरान इन फारेस्ट में खूबसूरत फूलों के मनमोहक नज़ारे आपको एक अलग ही दुनिया में होने का एहसास कराते हैं। पूवर में Elephant rock काफी फेमस है जो नैय्यर नदी के बीच स्थित है। पूवर के Golden Sand Beach में आप घुड़सवारी व ऊँटसवारी का भी आनंद ले सकते हैं, तो आप जब भी केरल आएं तो इस जगह को visit करना न भूलें।

केरल में घूमने की प्रमुख जगह कोच्चि- Kerala me ghumne ki pramukh Jagah Kochi
कोच्चि– क़्वीन ऑफ़ अरेबियन सी (Queen of Arabian Sea) के नाम से जाना जाने वाला कोच्चि शहर अपने विशाल और व्यापारिक बंदरगाह के लिए प्रसिद्ध है जो प्राचीन काल लगभग 600 साल से आज तक कार्यशील है और यह जगह अपने शुरुआती दौर से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है यहाँ आप बेहतरीन Beachs, पहाड़ीयों और हरे-भरे जंगल का आनंद ले सकते हैं। कोच्चि इसलिए भी प्रचलित है क्योंकि यहाँ आपको भारत का पहला यूरोपियन चर्च देखने को मिलेगा साथ ही साथ सबसे प्राचीन पुर्तगाली घर देखने को मिलेंगे जो अपने आप में ही बेहतर अनुभव साबित होगा। कोच्चि अपने मार्केट प्लेसेस के कारण प्रसिद्ध है जहाँ आपको स्थानीय मसालों की बहुत सी दुकानें, कपड़े की दुकानें और जरूरत की साडी चीजें उपलब्ध हो जाएगी। कोच्चि मरीन ड्राइव बहुत ही फेमस है यहाँ पैदल यात्रा करना आपके मन को एक अच्छा एहसास करायेएगा।

देवीकुलम पर्यटन स्थल की जानकारी- Devikulam Paryatan sthal ki Jankari
देवीकुलम Devikulam – समुद्र तल से लगभग 1800 मीटर की ऊँचाई पर स्थित देवीकुलम केरल में घूमने के लिए सबसे खुबसूरत हिल स्टेशन है जो मुन्नार से 8 किलोमीटर की दूरी पर है। देवीकुलम की हरी-भरी वादियां आपको दीवाना बना देगी। चाय और मसालों के हरे-भरे बागान देवीकुलम के घाटियों के नज़ारों में चार चाँद लगा देती है। देवीकुलम की घाटियों में बाइक राइड करने का अपना अलग ही मजा है। देविकुलम में कई खूबसूरत झील और झरने भी है जहाँ घूमना आपके लिए बेहतर साबित होगा। देवीकुलम की झीलों में सीता देवी लेक काफी ज्यादा प्रचलित है। वहां के स्थानिय निवासीयों का मानना यह है कि इस झील में सीता देवी ने स्नान किया था। इसके अलावा देवीकुलम में ठहरने के लिए कई बेहतरीन रिसोर्ट और होटल उपलब्ध है तो अगर आप केरल आते है तो देवीकुलम हिल स्टेशन Visit करना बिलकुल न भूलें।

और पढ़ें – मनाली के टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में जानकारी
कुमारकोम Kumarakom
कुमारकोम Kumarakom – भारत का दूसरा सबसे बड़ा झील Vembanad Lake जिसके पास बसा गांव कुमारकोम केरल के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है। कुमारकोम कोट्टयम से महज 13 किलोमीटर की दूर पर स्थित है। इस गांव की खुबसूरती देखकर आपका मन खुसी से झूम उठेगा। इस शांत जगह पर आकर आप अपनी छुट्टिया अच्छे से एंजॉय कर पाएंगे। यहाँ बेहरीन बैकवाटर रिसॉर्ट्स के लिए खासा जाना जाता है। कुमारकोम केरल में महज 14 एकड़ में फैले पक्षी अभ्यरण (Bird Sanctuary) के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है, जहाँ प्रवासी और स्थानीय पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिलेंगे। जिसमे बगुले, जल पक्षी, कोयल, जंगली बत्तख, साइबेरियन सारस इत्यादि पक्षियों के समूह शामिल है। आप यहाँ Vembanad lake में Boat Riding करते हुए पूरे झील की मनोरम दृश्यों को देख सकते है।

और पढ़ें – शिमला में घूमने की बेहतरीन जगह के बारे में
केरल में घूमने लायक जगह पेरियार नेशनल पार्क- Kerala me Ghumne layak Jagah Periyar National Park
पेरियार नेशनल पार्क Periyar National Park– पेरियार नेशनल पार्क केरल के प्रमुख पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ भारत का सबसे बड़े Tiger Reserve में से एक है जो की Thekkady में स्थित है इस नेशनल पार्क में स्थित 100 साल पुराना मानवनिर्मित periyar lake जो इस पार्क की शोभा बढ़ाता है इस झील में आप Boat Riding का मज़ा ले सकते हैं। अगर इस नेशनल पार्क की बात करें तो आपको वन्य जीवों की कई सारी प्रजातियां देखने को मिलेगी जिसमें जंगली सूअर, हांथियों का झुण्ड, जंगली कुत्ते, लंगूर की प्रजातियां, सांभर, हिरण, Tiger, विभिन्न प्रकार की पक्षियाँ इत्यादि जीव धारियाँ शामिल है। यहाँ जीप सफारी और Boat Cruise इत्यादि उपलब्ध है जो आपको इस नेशनल पार्क का बेहतर अनुभव कराएँगे। अगर आपके पास Binocular lens है तो उसे अपने साथ ले जाना न भूलें, तो केरल में घूमने के लिए पेरियार नेशनल पार्क आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा।

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम- Kerala ki Rajdhani Thiruvananthapuram
तिरुवनंतपुरम Thiruvananthapuram– केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम को त्रिवेन्द्रम के नाम से भी जाना जाता है। तिरुवनंतपुरम का मतलब होता है City of God Ananta यानि अनन्त भगवान का शहर। यहाँ का पद्मनाभस्वामी मंदिर भारत के सबसे आमिर मदिरों में से एक है जो केरल वासियों के लिए प्रमुख आस्था का केंद्र है जिसके दर्शंन के लिए मन में श्रद्धा लिए देश के अलग-अलग जगहों से श्रद्धालु यहाँ आते हैं। तिरुवनंतपुरम में वेळी नामक खुबसूरत टूरिस्ट विलेज है जहाँ आप जरूर विजिट करें। तिरुवनंतपुरम में अविश्वसनीय बनावट में बनी खुबसूरत संग्राहलय और महल देखने को मिलेंगे जो यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र है।
और पढ़ें – राजस्थान के टूरिज्म प्लेसेस के बारे में
केरल घूमने का सबसे अच्छा समय- Best Time to Visit Kerala
अगर केरल में घूमने के लिए सबसे अच्छे समय की बात की जाये तो आपके लिए बारिश के मौसम के बाद सितम्बर से मार्च के मध्य का समय सबसे बेहतर होगा। इस समय केरल के वातावरण का तापमान घूमने के लिए अनुकूल होता है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी को दक्षिण भारत की सबसे खूबसूरत राज्य केरला के बेहतरीन टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में जानकारी दी। अगर आपके लिए हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ हो तो नींचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
5 thoughts on “केरल में घूमने के 10 बेहतरीन स्थान| Kerala me Ghumne ki Jagah”