राजस्थान के Top 10 प्रमुख पर्यटन स्थल-Rajasthan me ghumne ki jagah

दोस्तों! आज हम इस Article के माध्यम से आपको भारत के ऐसे जगह ले जाना चाहते हैं जिसकी प्रसिद्धि आज विश्व के कोने-कोने में हैं भारत के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों को भी यह अपनी और अत्यधिक आकर्षित करता है। जैसे हम इस जगह का नाम सुनते हैं तो मन में पारंपरिक वस्त्र पहने स्त्री पुरुष के साथ रेतीले पहाड़ और उस पर चलते हैं ऊंट का चित्र बनने लगता है। चलिए हम आपको ले चलते हैं उस जगह जो है राजस्थान, राजस्थान के टॉप पर्यटक स्थल (Rajasthan me ghumne ki jagah In hindi )।

राजस्थान भारत में सबसे बड़ा राज्य है जोकि भारत के उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित है। राजस्थान का अर्थ जाने तो राज का अर्थ है राजा और स्थान का अर्थ है जगह अर्थात राजाओं के रहने की जगह। राजस्थान भारतवर्ष का एक आकर्षण का केंद्र है जो पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है। सभी पर्यटक अपनी छुट्टियां का आनंद लेने कम से कम एक बार राजस्थान आना पसंद करते हैं। पर्यटकों के दिलों में एक अनोखा आकर्षण बनाने के कारण इसे भारत के टॉप पर्यटक स्थलों की सूची में शामिल किया गया है।

राजस्थान में घूमने की जगह ढूंढना ऐसे ही है जैसे मोतियों की थाल में से मोती चुनना, पूरे राजस्थान में गांव से लेकर शहर तक ऐसी कोई जगह नहीं है जो घूमने लायक ना हो। राजस्थान के गांव को “चमत्कारों का खजाना” कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा, क्योंकि यहां की परंपराएं, सांस्कृतिक प्रथाएं, लोक कलाकार और कारीगर हैं जो अपनी संस्कृति और परंपराओं को संजोए रखने के लिए सदियों से उनका अभ्यास कर अपनी कलाओं को जीवित रखे हैं।

आप जब भी राजस्थान आएं तो यहां के ग्रामीण अंचल का अनुभव लेना न भूलें वहां का रहन-सहन, वहां की संस्कृति, वहां की परंपरा, वहां के पारंपरिक पोशाक आपको एक अलग ही अनुभव कराएंगे। राजस्थान में कुछ प्रसिद्ध गांव हैं जैसे कि मांडवा, खिम्सर, खुरी और समोडे आदि। तो चलिए दोस्तों आपको ले चलते हैं राजस्थान के सैर पर और जानते हैं राजस्थान में घूमने की जगह।

हम बात करेंगे – tourist places in rajasthan in hindi

राजस्थान के 10 प्रमुख पर्यटन स्थल

  • पिंक सिटी जयपुर
  • उदयपुर
  • जोधपुर
  • जैसलमेर
  • अजमेर
  • बीकानेर
  • माऊंट आबू
  • रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्द्यान
  • पुष्कर
  • बांसवाड़ा

Table of Contents

राजस्थान के 10 प्रमुख पर्यटन स्थल- Rajasthan tourist places in hindi

राजस्थान में घूमने की जगह पिंक सिटी जयपुर – Rajasthan Me Ghumne Layak Jagah Pink City Jaipur In Hindi

जयपुर राजस्थान की राजधानी जो अपने शाही किलों महलों और हवेलियों के लिए अत्यधिक प्रसिद्ध है और यहां पर इमारतों के निर्माण के लिए गुलाबी रंग के पत्थरों का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए इस शहर को गुलाबी शहर यानी कि पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है सन् 1876 में इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ और वेल्स के राजकुमार crown prince एलबर्ट जयपुर आने वाले थे। उस समय जयपुर को महाराजा रामसिंह ने उनके स्वागत के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया था और उन्होंने पूरे शहर को गुलाबी रंग से रंगवा दिया था जिससे पूरे शहर के गुलाबी हो जाने के कारण आगे चलकर यह गुलाबी शहर कहलाया। जयपुर चारों ओर से दीवारों से घिरा हुआ है जिस में प्रवेश करने के लिए 7 द्वार बनाए गए हैं।

rajasthan-me-ghumne-ki-jagah
Source- Google

चारों तरफ पहाड़ियों में महलों और फिल्म से गिरा हुआ जयपुर से है यहां से वीर योद्धा की वीरता को सिद्ध करता है। सूखे शिरपुर बस आज जयपुर शहर पर्यटकों की पहचान बनाए हुए हैं बारिश की बूंदे जमशेदपुर पर पड़ती है यहां की खूबसूरती को चार चांद लग जाते हैं फोटोग्राफी करने का एक अलग ही आनंद होता है और आप घूमना चाहते हैं और फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो आपको जयपुर अवश्य आना चाहिए। जयपुर भारत का एकमात्र ऐसा शहर है जिसे वास्तु शास्त्र के अनुसार निर्मित किया गया था। गुलाबी शहर (pink city) जो तुम मिलो हत्यारों के लिए काफी प्रसिद्ध है यहां आपको देखने को मिलेंगे Vintage Car Ralley जिसका आयोजन वर्ष के शुरुआती महीने जनवरी में किया जाता है, Elephant Festival (होली के अवसर पर), गणगौर महोत्सव का आनंद भी आप बखूबी ले सकते हैं।

  • amer-ka-kila-rajasthan
  • jantar-mantar-jaipur-rajasthan

आप खाने के शौकीन हैं और स्वाद का एक अलग ही आना लेना चाहते हैं तो यहां के स्ट्रीट फूड को चखना ना भूलें उसके लिए आप नेहरू बाजार जोहरी बाजार आकर इसका लुफ्त उठा सकते हैं। UNESCO से जयपुर को विश्व धरोहर यानी World Heritage City का दर्जा प्राप्त है। आप जब भी जयपुर आए तो इन जगहों पर जाना ना भूलें-

Best places to visit in Jaipur Hawa Mahal, jal Mahal jantar mantar, Amber fort, pink city bazaar, city palace, Jaigarh fort, Bhuteshwar Nath Mahadev, Albert hall museum.

और पढ़ें – जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारें में जानकारी

और पढ़ें – नवंबर में घूमने की जगह के बारे में जानकारी

राजस्थान में घूमने की जगह उदयपुर- Rajasthan me Ghumne ki Jagah Udaipur In Hindi

पिछोला झील के तट पर बसा उदयपुर, जिसे सैलानियों का स्वर्ग, राजस्थान का कश्मीर, पूर्व का वेनिस और फव्वारों और पहाड़ों का शहर के नाम से जाना जाता है। चारों तरफ से बहुत सारी चीजों से घिरा होने के कारण इस शहर को झीलों का शहर (City of Lakes) भी कहा जाता है। सन् 1559 में उदयपुर शहर की सपना महाराजा उदय सिंह जी द्वारा की गई थी जिस कारण से इस शहर का नाम उदयपुर पड़ा। उदयपुर सैलानियों के आकर्षण का एक प्रमुख केंद्र है जो झीलों के तट पर बसा होने के कारण बाग बगीचों और संगमरमर से बने महल और हवेलियों के कारण उदयपुर की खूबसूरती सैलानियों को /पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।

  • jhilo-ki-nagri
  • udaipur-yatra-in-hindi

उदयपुर शहर शाही शहर और रोमांटिक शहर के नाम से भी प्रसिद्ध है उदयपुर को 2009 में Travel Plus Liesure Magzine द्वारा दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर घोषित किया था। फिल्म शूटिंग के लिए उदयपुर को बेस्ट शूटिंग प्लेस कहा जाता है, यहां Bollywood से लेकर Hollywood की कई हिट फ़िल्मों की शूटिंग की जा चुकी है। Wedding और Celebration के लिए उदयपुर को बेस्ट डेस्टिनेशन के रूप में माना जाता है। Lake palace उदयपुर का शाही और रोमांटिक 5 सितारा होटल है जो कि चारों ओर से झील से घिरा हुआ है।

udaipur-me-ghumne-ki-jagah
Source- Google

Best places to visit in Udaipur Rajasthan- Lake Pichola, Udaipur City Palace, Jag Mandir, Jagdish Temple, Monsoon Palace, Bagore-ki-Haveli, Saheliyon-ki-bari, Fateh Sagar, Lake Palace, Doodh Talai, Vintage Car Museum.

राजस्थान में पर्यटन स्थल जोधपुर – Rajasthan me Ghumne ki jagah Jodhpur In Hindi

जोधपुर, जयपुर से 335 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है यहां के आधे से अधिक घर नीले रंग से रंगे होने के कारण इसे ब्लू सिटी के नाम से भी जाना जाता है सन् 1459 में राठौड़ वंश के राजा राव जोधा ने जोधपुर की स्थापना की इसलिए इस शहर का नाम जोधपुर रखा गया। जोधपुर पश्चिम भारत का बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। जोधपुर राजस्थान के मध्य में स्थित होने के कारण इसे राजस्थान का दिल भी कहा जाता है। राजस्थान का हाईटेक हाई कोर्ट जोधपुर में स्थित होने के कारण इसे राजस्थान की न्यायधानी भी कहा जाता हैै। जोधपुर को मारवाड़ कीी राजधानी के नाम से भी जाना जाता है इस शहर को मरुद्दर, मारवाड़, थार का प्रवेश द्वार, सन सिटी और ब्लू सिटी के नाम से जाना है।

  • जोधपुर-में-घूमने-की-जगह
  • blue-city-jodhpur-yarta-in-hindi

भारत का सबसे बड़ा किला मेहरानगढ़ किला है जहां पर से पूरे जोधपुर का रास्ता देखा जा सकता है। जोधपुर को most extra ordinary places of the world की लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त किया है। सूर्य का प्रकाश राजस्थान के अन्य जगहों की अपेक्षा जोधपुर में अधिक समय तक रहता है इसलिए इसे सूर्य नगरी (Sun City) भी कहा जाता है। जिसके कारण जोधपुर राजस्थान के गर्म शहरों को गिनती में आता है।

places to visit in Jodhpur- मेहरानगढ़ का किला, जयवंत थडा, उम्मैद भवन पैलेस, कायला झील, नेहरू पार्क, मंडोला गार्डन, राजकीय संग्रहालय, गिरगिट कोर्ट, अरना-झरना मरू संग्रहालय।

इसे भी पढ़े- Ooty me Ghumne ki Jagah 2021 – top places to visit in ooty

राजस्थान में घूमने की जगह जैसलमेर – Tourist Places in Rajasthan Jaisalmer In Hindi

जैसलमेर राजस्थान के पश्चिम में स्थित है। राजस्थान की राजधानी जयपुर से 550 किलोमीटर और जोधपुर से 280 किलोमीटर है उदयपुर से 490 किलोमीटर की दूरी पर बसा एक ऐतिहासिक शहर है। इस जिले की सीमा पाकिस्तान की सीमा से लगती है। जैसलमेर की स्थापना श्री कृष्ण जी के वंशज यदुवंशी भाटी रावल जैसल ने सन् 1156 ई. में की थी और त्रिकूट पहाड़ी पर किले का निर्माण करवाया था इस वजह से इस शहर का नाम जैसलमेर पड़ा। जैसलमेर को हवेलियों का शहर राजस्थान का अंडमान गोल्डन सिटी राजस्थान के गुलाब के नाम से भी जाना जाता है।

  • places-to-visit-in-jaisalmer-rajasthan

जैसलमेर फोर्ट के गोल्डन फोर्ट भी कहा जाता है जब सूर्य की किरणें इस पर पड़ती है तो यह सुनहरे महल से कम नहीं लगता है। जैसलमेर में सबसे बड़ा रेतीले नेशनल पार्क है। आप यहां Advanture Sports जैसे कि Camel safari, 4 x 4 Thar Jeep Safari, Parasiling, Quard Biking, Sunset और Sunrise और रात में Camping का आनंद ले सकते हैं।

Places to visit in Jaisalmer- Jaisalmer Fort, Sam Sand Dunes, Gadsisar Lake, Kuldhara Abandoned Village, Bada Bagh, Tanot Mata Temple, Jaisalmer War Museum, Desert Culture Centre and Museum, Khuri Sand Dunes, Desert National park, etc.

इसे भी पढ़े – कश्मीर में घूमने की Top 10 सबसे खुबसूरत जगह- Tourist Places in kashmir In Hindi

राजस्थान में घूमने लायक जगह अजमेर – Tourist places in ajmer rajasthan In Hindi

Source- Google

अजमेर राजस्थान के बीचों-बीच में बसा एक जिला है। जिसकी स्थापना सन् 1112 ई. में चौहान वंश के शासक अजय राज चौहान ने की थी जिसका नाम अजयमेर रखा गया था। अजमेर राजस्थान की राजधानी जयपुर से 130 किलोमीटर दूर पर स्थित है। अजमेर पूरे विश्व में अपनी पवित्रता और धार्मिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। यहां आप मुईनुद्दीन चिश्ती के दरगाह जा सकते हैं इसकी पवित्रता के कारण से इसे भारत का मक्का मदिना भी कहा जाता है। आप जब भी अजमेर आएं तो पुष्कर जैसी धार्मिक नगरी में जाना ना भूलें।

rajasthan me ghumne ki jagah
Source- Google

Places to visit in Ajmer- Dargah Shariff, Ana Sagar Lake, Adhai-Din ka Jhonpra, Akbar’s Palace & Museum, Nasiyan Jain Temple, Durga Bag Gardens, Pushkar, Gateways of Taragarh Fort, Buland Darwaza, etc.

और पढ़ें : अजमेर में घूमने की संपूर्ण जानकारी।

राजस्थान में पर्यटन स्थल बीकानेर – Rajasthan mein ghumne layak jagah Bikaner In Hindi

बीकानेर एक ऐतिहासिक शहर है जो राजस्थान के उत्तर-पश्चिम में बसा है और यह द ग्रेट इंडियन थार मरुस्थल का एक अभिन्न हिस्सा है। बीकानेर, राजस्थान की राजधानी जयपुर से 335 किलोमीटर और देश की राजधानी दिल्ली से 450 किलोमीटर की दूरी पर है। बीकानेर की स्थापना सन् 1488 ई. में महाराजा राव जोधा के पुत्र राव बीकाजी ने की थी। बीकानेर दो शब्दों से मिलकर बना है बिका और नेर। कहा जाता है कि नेरा नामक व्यक्ति का इस शहर पर मालिकाना हक था लेकिन उन्होंने इस शहर को राव बीकाजी को इस शर्त पर दिया कि इस शहर का नाम में नेरा जी के नाम भी शामिल किया जाए। बीकानेर एक ऐसा शहर है जहां जैसलमेर के बाद सबसे ज्यादा ऊंट यहींं पाए जाते हैं।

बीकानेर इतिहास में रुचि रखने वालों को अपनी और अत्यधिक आकर्षित करती हैं। बीकानेर राजस्थान का इतिहास शहर जहां के रेगिस्तान में सुंदरता निवास करती है। जंगल देश या राखी घाटी के नाम से जाने जाने वाले इस शहर को बीकाजी द्वारा स्थापना के बाद इसे बीकानेर के नाम से जाना जाने लगा। बीकानेर को शाही शहर भी कहा जाता है। Camel Festival के कारण बीकानेर दुनियाभर में काफी प्रसिद्ध है जिसका आनंद लेने देश के विभिन्न स्थानों के अलावा विदेशी सैलानी भी इसका आनंद लेने जरूर आते हैं। इस मेले का आयोजन प्रतिवर्ष के जनवरी माह में किया जाता है। बीकानेर भी राजस्थान के बेस्ट शूटिंग प्लेस में से एक है।

Places to visit in Bikaner- Junagarh Fort, Jain Temple, Karni Mata Mandir, Lalgarh Palace, Gajner Palace, Rampuriya Haveli, National Research Centre on Camel, shri Laxminath Temple, Bikaner Camel Festival, Royal Cenotaphs Devikund Sagar, Gajner Wildlife Sanctury, Ganga Singh Museum, Skybird Water Park etc.

राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल माऊंट आबू- Rajasthan me Ghumne ki jagah Mount Aby In Hindi

1220 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माउंट अबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है जो राजस्थान की राजस्थान की राजधानी जयपुर से 445 किलोमीटर, राजस्थान की धड़कन कहे जाने वाले जोधपुर से 261 किलोमीटर और शाही शहर उदयपुर से 233 किलोमीटर और गुजरात के अहमदाबाद से 233 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है माउंट अबू में एक नक्की झील है जो पूरी तरह से मानव निर्मित झील है जहाँ आप आप Boating का भरपूर आनंद ले सकते हैं। Mount Abu Wildlife Sanctury यह एकमात्र अभ्यारण है जोकि माउंट अबू की पहाड़ियों पर स्थित है, जहाँ आप प्रकृति का भरपूर आनंद ले सकते हैं। 1722 मीटर की ऊँचाई पर स्थित गुरु शिखर से आप डूबते हुए सूर्य (Sun Set) का भरपूर आनंद ले सकते हैं।

Places to visit in Mount Abu- Mount Abu Wildlife Sanctuary, Dilwara Jain Temples, Nakki Lake, Guru Shikhar, Achalgarh Fort, Peace Park, Honeymoon Point, Sunset Point, etc.

रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्द्यान राजस्थान – Ranthambore National Park Rajasthan In hindi

Source- Google

रणथम्बोर उत्तर भारत का हरियाली और प्रकृति से परिपूर्ण सबसे बड़ा और काफी प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्द्यान है जो सवाई माधोपुर जिले में स्थित है। रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्द्यान (Ranthambore National Park) जयपुर जिले से 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्द्यान (Ranthambore National Park) काफी बड़े हिस्से में फैला सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्द्यान (Ranthambore National Park) रॉयल बंगाल टाइगर के लिए खासा प्रसिद्ध है जो वन्यजीव (Wildlife) फोटोग्राफरों को अत्यधिक उत्साहित रोमांचित करता है, जिससे देश-विदेशों के फोटोग्राफर और पर्यटक यहाँ आने के लिए अत्यधिक उत्साहित रहते हैं।

Places to visit near Ranthambore National Park- Trinetra Ganesha Temple, Rajiv Gandhi Regional Museum of Natural History, Kachida Valley, Raj Bagh Ruins, etc.

राजस्थान में देखने लायक जगह पुष्कर – Rajasthan me Ghumne ki jagah Pushkar

  • पुष्कर के प्रमुख पर्यटन स्थल
  • पुष्कर होली त्यौहार
  • पुष्कर दार्शनिक स्थल

पुष्कर राजस्थान का एक पवित्र और धार्मिक स्थल है जो कि अजमेर जिले में स्थित है। पुरे विश्व में एकमात्र ब्रह्मा जी का मंदिर पुष्कर में है। मंदिर के पास ही 52 घाट हैं जिसमे ब्रह्म घाट प्रमुख है जहाँ आप स्नान कर मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं। पुष्कर खास कर अपने मेलों और त्योहारों के लिए विश्व में प्रसिद्ध है। प्रतिवर्ष के कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यहाँ मेले का आयोजन किया जाता है जो देश के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है। पुष्कर मेले और यहाँ स्थित धार्मिक स्थलों के कारण अजमेर को एक अलग पहचान मिली है। यदि आप होली के समय पुष्कर आते हैं तो होली का भरपूर आनंद ले सकते हैं होली का आयोजन एक अलग अंदाज़ में किया जाता है जिसमे बहुत से पर्यटक शामिल होते हैं।

Best Places to visit in Pushkar- Pushkar Lake, Brahma’s Temple, Varah Temple, Pushkar Camel Fair, Desert Camp, Pushkar Bazaar, Rose Garden, Merta City, etc.

राजस्थान में घूमने की जगह बांसवाड़ा – Banswara city of 100 islands Rajasthan in hindi

  • banswara me ghumne ki jagah
  • yatra-in-hindi

बांसवाड़ा को City of 100 Island भी कहा जाता है। बांसवाड़ा में आपको सभी जगह हरियाली देखने को मिलेगी क्योकि यह राजस्थान के दक्षिण में स्थित है और सबसे अधिक वर्षा होती है यहाँ माहि नदी पर माहि डैम भी है जिससे यहाँ पानी की कोई कमी नहीं होती है। बांसवाड़ा जयपुर से 530 किलोमीटर, उदयपुर से 160 किलोमीटर, गुजरात के अहमदाबाद से 280 किलोमीटर और मध्यप्रदेश के रतलाम से 80 किलोमीटर की दुरी पर बसा हुआ है। आदिवासीयों की संख्या अधिक होने के कारण बांसवाड़ा को City of Adivasi यानि “आदिवासियों का शहर” भी कहा जाता है। मानसून में बांसवाड़ा आने का सही समय है बांसवाड़ा की असली खूबसूरती मानसून के दिनों में ही देखने को मिलती है।

Places to visit in Banswara- Mahi Dam, City of 100 Islands, Chacha Kota, Tripura Sundari Mata mandir, Jagmer Hills, Juha Waterfall, Bhim Kund, etc.

इस Aritcle के माध्यम से हमने आपको राजस्थान में घूमने की जगह (Rajasthan Me Ghumne ki Jagah) के बारे में बताया।

अगर यह पोस्ट (Tourist places in Rajasthan in hindi – Rajasthan me ghumne ki jagah)आपको अच्छी लगी तो अपनी प्रतिक्रिया नीचे comment Box में दे सकते हैं। इस article को अपने मित्रों को शेयर जरूर करें।

9 thoughts on “राजस्थान के Top 10 प्रमुख पर्यटन स्थल-Rajasthan me ghumne ki jagah”

Leave a Comment

error: Content is protected !!
मिजोरम के प्रमुख पर्यटन स्थल | Mizoram me ghumne ki jagah हरियाणा के 14 खूबसूरत पर्यटन स्थल | haryana mein ghumne ki jagah अंडमान में घूमने की जगह | Tourist Places in Andaman in Hindi उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल – uttar pradesh tourist places in hindi अरुणाचल प्रदेश में घूमने की 17 बेहतरीन जगह | Arunachal Pradesh me Ghumne ki Jagah
%d bloggers like this: