tourist places in arunachal pradesh in hindi – आज के इस लेख में हम पर्यटकों के दिलो में राज करने वाले खूबसूरत राज्य अरुणाचल प्रदेश के बारे में बात करने वाले है, जहां एक बार जाने बाद कोई भी व्यक्ति बार बार जाना पसंद करता है। पहाड़ी क्षेत्र में स्थित ये राज्य शांत झीलों, झरनों, बर्फ से ढकी बड़ी – बड़ी चोटियों, और कई खूबसूरत और प्रसिद्ध जगहों के कारण जाना जाता है। इसके साथ साथ अरुणाचल प्रदेश भारत का इकलौता ऐसा राज्य है, जहां सबसे पहले सूर्योदय होता है। अरुणाचल प्रदेश का 80 प्रतिशत हिस्सा जंगलों से ढके पर्वतों से घिरा है और यही वजह है कि यहां प्राकृतिक सौंदर्यता बहुत अधिक देखने को मिलती है और इसी कारण पर्यटक भी इस जगह में आकर प्रकृति से बहुत आकर्षित होते है।

तो अगर आप भी अरुणाचल प्रदेश घूमने जाना चाहते है या खूबसूरत राज्य अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सौंदर्यता के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को अवश्य पढ़े – अरुणाचल प्रदेश में घूमने की जगह
अरुणाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल – Best Tourist Places in Arunachal Pradesh in Hindi
भालुकपोंग – Bhalukpong in Hindi
भालुकपोंग भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य के कामेंग ज़िले का एक बहुत ही खूबसूरत कस्बा है। जो की कामेंग नदी के किनारे बसा हुआ है। जिसके सुंदर दृश्य का आनंद लेने लोग दूर दूर से आते है और यहां मजेदार रिवर राफ्टिंग, फिशिंग, हाइकिंग, और कैंपिंग का भी आनंद लेते है, जो लोगो को एक नया अनुभव देती है। भालुकपोंग अरुणाचल प्रदेश का प्रवेश द्वार भी माना जाता है और टीपी ऑर्किडेरियम भी भालुकपोंग की एक प्रसिद्ध घूमने लायक जगह है, साथ ही यहां आप सदाबहार जंगलों से घिरे पक्के टाइगर रिजर्व नेशनपार्क का भी भ्रमण कर सकते है जिसे पंखुई टाइगर रिजर्व के नाम से भी जाना जाता है।
भालुकपोंग के पर्यटक स्थल –
- भालुकपोंग फोर्ट
- टीपी ऑर्किडेरियम
- पक्के टाइगर रिजर्व नेशनपार्क
और पढ़ें – लेह लदाख घूमने का प्लान बना रहें है तो इन 18 जगहों को जरूर घूमें
बोमडिला – Bomdila in Hindi
अरुणाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल में बोमडिला (Bomdila) लोगो को अपनी तरफ बहुत अधिक आकर्षित करता है, क्योंकि इसके मनोरम दृश्य लोगो को काफी लुभाते है। समुद्रतल से 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित बोमडिला अरुणाचल प्रदेश का एक छोटा सा शहर है जो प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है। बोमडिला पर्यटकों के लिए एक बहुत ही मनमोहक जगह हो सकती है, क्योंकि यहां बर्फ से ढकी चोटियों के साथ हिमालय के आकर्षित करने वाले क्षेत्र को देख सकते है। साथ ही यहां स्थित बौद्ध मठ, गोम्पा, और बौद्ध सांस्कृतिक परंपराएं भी लोगो को अपनी तरफ बहुत अधिक आकर्षित करती है। इसके अलावा बोमडीला में मौजूद आर.आर. हिल भी एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। जो बोमडिला का उच्चतम बिंदु है, क्योंकि यहां से तवांग और पड़ोसी देश भूटान में जाने वाली घुमावदार सड़को को देखा जा सकता है । अगर कोई भी पर्यटक बोमडिला के खूबसूरत दृश्य को देखने जाता है तो वो वहां से स्मृति चिन्ह के तौर पर हस्त शिल्प वस्तुओ को अपने साथ वापस ला सकता है ।
बोमडिला के पर्यटन स्थल –
- बोमडिला व्यू प्वाइंट
- बोमडिला मठ
- आर्किड अनुसंधान एवं विकास केंद्र
- आर. आर. हिल
- लोअर गोम्पा, मध्य गोम्पा और ऊपरी गोम्पा
और पढ़ें – श्रीनगर में घूमने के बेहतरीन स्थान
दिरांग – Dirang in Hindi
दिरांग अरुणाचल प्रदेश के कमेंग जिले का एक खूबसूरत गांव है, जो पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। क्योंकि इसके मनमोहक दृश्य लोगो को बहुत अधिक आकर्षित करते है। और इसी वजह से लोग यहां बार बार आना पसंद करते है । अरुणाचल प्रदेश का ये गांव दिरांग घाटी के लिए भी प्रचलित है, क्योंकि अक्सर ये यात्रियों और पर्वतारोहियों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करती है ।
अगर कोई भी पर्यटक अरुणाचल प्रदेश के पर्यटक स्थलों में दिरांग जाने की योजना बनाता है तो दिरांग दजोन, जोकि दिरांग नदी के किनारे स्थित एक बहुत ही पुराना आदिवासी इलाका है, वहां भी घूमने जा सकता है। क्योंकि यहां आपको चारो तरफ हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्यता ही दिखाई देती है। इसके साथ साथ यहां पत्थरों से बने 500 साल पुराने घर भी देखने को मिल जाते है।
Arunachal Pradesh के टूरिस्ट प्लेस में दिरांग me Ghumne ki jagah –
- याक राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र
- दिरांग दजोंग
- सांगती वैली
- कलाचक्र गोंपा
और पढ़ें – ऊटी के खूबसूरत पर्यटन स्थलों की जानकारी
इटानगर – Itanagar in Hindi
इटानगर भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य की राजधानी और अरुणाचल प्रदेश का सबसे बड़ा शहर भी है। जहां पर्यटकों के लिए कई खूबसूरत और प्रसिद्ध जगह घूमने के लिए मिल जाती है। इस शहर में बहुत से दर्शनीय स्थल, पिकनिक स्पॉट और बोटिंग जैसी चीज देखने को मिल जाती है, साथ ही ये शहर इटा फोर्ट और गोंपा बौद्ध मंदिर के कारण ऐतिहासिक भी रहा है। इसके अलावा ईटानगर वन्यजीव अभयारण्य, ईटानगर में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक है। जहां बाघ, हाथी, तेंदुआ, और भालू जैसे कई वन्यजीव प्रजातियां निवास करती है।
इटानगर के प्रमुख पर्यटन स्थल –
- इटा फोर्ट
- गंगा झील
- रूपा हिल स्टेशन
- गोम्पा बौद्ध मंदिर
- ईटानगर वन्यजीव अभयारण्य
- इंदिरा गांधी पार्क
- जवाहरलाल नेहरू राज्य संग्रहालय
- क्राफ्ट सेंटर और एम्पोरियम ईटानगर
और पढ़ें – कश्मीर की खूबसूरत वादियों की सैर करना चाहते है तो इसे जरूर पढ़ें
जीरो – Ziro in Hindi
जीरो अरुणाचल प्रदेश के निचले सुबनसिरी ज़िले में स्थित एक नगर है। जो की प्राकृतिक सौंदर्यता से परिपूर्ण है। जिसके खूबसूरत दृश्य लोगो के मन को बहुत अधिक लुभाते है, अगर कोई भी पर्यटक अरुणाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल में जीरो में घूमने जाता है तो वो इन प्रसिद्ध और खूबसूरत जगहों में जा सकता है।
जीरो के प्रमुख पर्यटक स्थल –
- टैली वैली वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी
- मेघना गुफा मंदिर
- किले पाखों
- जीरो पुतो
- डोलो मंडो
- पाइन ग्रूव
- बैम्बू ग्रूव
और पढ़ें – केरल की हरियाली और यहाँ के खूबसूरत दर्शनीय स्थल आपका दिल जीत लेगी।
दपोरिजो – Daporijo in Hindi
दपोरिजो अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी ज़िले में स्थित एक नगर है। जो अपने अंदर बहुत सारी खूबियां छुपाए हुए है। दपोरिजो सुंदर सुबनसिरी नदी के तट पर भी बसा हुआ है, जिसकी सुंदरता को देखने पूरे भारत से लोग आते है। क्योंकि ये नगर अपनी अनूठी संस्कृतियों, परंपराओं और धार्मिक प्रथाओं के लिए प्रसिद्ध हैं। अगर कोई भी पर्यटक दपोरिजो जाते है, तो वो इन जगहों में घूमने का लुत्फ उठा सकते है।
दपोरिजो के पर्यटक स्थल –
- कमला रिजर्व फॉरेस्ट
- सुबनसिरी नदी ( रिवर राफ्टिंग )
- दपोरिजो संग्रालय और क्राफ्ट सेंटर
- सिगेम डापोरिजो रिजर्व फॉरेस्ट
पासीघाट – Pasighat in Hindi
पासीघाट अरुणाचल प्रदेश का एक सबसे पुराना शहर है जिसे 1911 में अंग्रेजो ने स्थापित किया था। ये शहर समुन्द्र तल से 152 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहा आपको पासीघाट के मूल निवासियों की सांस्कृतिक परंपराएं देखने को मिल जाती है और इसके अलावा इस शहर में झरने, झूलते हुए पुल और पहाड़ की चट्टानें एक ही समय में इसे पर्यटन और विश्राम का स्थान बनाती थी।
पासीघाट में घूमने के लिए कुछ खास जगह –
- ड़ी एरिंग अभयारण्य
- केकर मोंइंग
- कोंसिंग
- पनगिन
तवांग – Tawang in Hindi
तवांग अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत शहर है, जहां अक्सर पर्यटक आते जाते रहते है और इसके मनोरम दृश्य को हमेशा याद रखते है। यहां स्थित पहाड़ों की चोटी, ऊंचे – ऊंचे झरने, और मठ लोगो को अपनी तरफ सुंदरता के कारण आकर्षित करते है।
तवांग के पर्यटन स्थल –
- तवांग मठ
- सेला पास
- नुरानांग फॉल्स
- माधुरी झील
- तवांग युद्ध स्मारक
- पेंग तेंग त्सो झील
तेजू – Tezu in Hindi
तेजू अरुणाचल प्रदेश राज्य के लोहित जिले में स्थित एक छोटा सा कस्बा है। जो अपनी खूबसूरत वादियों और नदियों के लिए जाना जाता है। जो सभी के मन को मोह लेती है, क्योंकि प्राकृतिक सौंदर्यता इस जगह में चारो तरफ समाई हुई है। अगर कोई भी पर्यटक अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल में तेजू में जाना चाहते है तो वो इन जगहों में जा सकते है –
- डोंग वैली
- ग्लो लेक
- परशुराम कुंड
- तेजू जिला संग्रहालय और शिल्प केंद्र
- हवा कैंप
आलो – Aalo in Hindi
आलो जिसे आलोंग नाम से भी जाना जाता है, अरुणाचल प्रदेश का एक बहुत ही खूबसूरत गांव है जो सियांग जिले में स्थित है । यहां आपको कई तरह के पक्षी देखने को मिल जाते है इसके साथ साथ यहां की दो नदियां सिपू और योमगो, इस छोटे से गांव के बीचों-बीच बहती हैं जो शांत वातावरण में इस गांव की शोभा को बढ़ती है । अगर कोई पर्यटक किसी शांत वातावरण के साथ प्राकृतिक सौंदर्यता का आनंद लेना चाहता है तो आलो उसके लिए एक बहुत अच्छी जगह हो सकती है ।
नामपोंग – Nampong in Hindi
नामपोंग अरुणाचल प्रदेश का ऐसा गांव है जो पड़ोसी देश म्यांमार से लगा हुआ है और इस गांव को फोटोग्राफर द्वारा काफी पसंद किया जाता है क्योंकि खूबसूरत वादियों के बीच इस गांव से गुमावदार सड़के निकलती है जो की देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है, साथ ही ट्रेकिंग के शौकीन लोगो के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नही है ।
भीष्मकनगर – Bhismaknagar in Hindi
भीष्मकनगर ( भीष्मकनगर किला) अरुणाचल प्रदेश के निचले दिबांग घाटी जिले में स्थित, एक पर्यटन स्थल है जो प्रमुख रूप से शौकीन इतिहासकारों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बहुत ही खास जगह हो सकती है। रोइंग से लगभग 30 किमी. की दूरी पर स्थित है। इस किले को 8 वीं सदी में जली हुई ईटों से बनाया गया था और यहा किला, राज्य के सबसे पुराने पुरातात्विक किलों में से एक है। जहां अक्सर पर्यटक आते रहते है। इसके अलावा इस स्थल पर खुदाई के दौरान कई कलाकृतियां पाई गई जिनमें मिट्टी से बने हुए सजावटी सामान, मूर्तियां, सजावटी टाइल्स और बर्तन आदि शामिल थे।
बसर – Basar in Hindi
बसर अरुणाचल प्रदेश के लेपा रादा ज़िले में स्थित, प्रामाणिक सांस्कृतिक प्रथाओं और सदियों पुरानी परंपराओं के लिए जाना जाता है। साथ ही बसर प्रकृति प्रेमियों के लिए बहुत ही मनमोहक जगह है, क्योंकि यहां आपको ऊंचे – ऊंचे झरने, शांत वातावरण और खूबसूरत वादियों में घूमने का अनूठा अनुभव मिलता है, जो लोगो को हमेशा याद रहता है।
अगर कोई भी पर्यटक अरुणाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल में बसर जाने की योजना बना रहा है तो वो इन जगहों में जा सकता है –
- हिदो हिदी वाटरफॉल
- न्गुडा पोक्चो
- वाट केव
रोइंग – Roing in Hindi
रोइंग अरुणाचल प्रदेश के पर्यटक स्थलों में सबसे महत्वपूर्ण पर्यटक में से एक है, जो लोअर दिबांग घाटी में स्थित है। यहां आपको कुछ शांत और बहुत ही सुंदर झीलें देखने को मिल जाती है इसके अलावा रोइंग में कई सुंदर और मन को प्रसन्न करने वाली जगहें है, जहां सभी बार बार जाना पसंद करते है।
पर्यटकों के लिए रोइंग के paryatan sthal
- सैली झील
- रुक्मिणी नाटी
- मेहाओ झील
- नेहरू वन उद्यान
- हुनली
- निजोमा घाट
मियाव – Miao in Hindi
मियाव अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में स्थित एक ऐसी जगह है, जो पर्यटकों को अपनी खूबसूरती के कारण बहुत अधिक आकर्षित करती है। ये जगह अथिति सत्कार के लिए भी काफी जानी जाती है, क्योंकि यहां रहने वाले लोग पर्यटकों के साथ मित्रता से व्यवहार करते है।
नामदफा टाइगर रिजर्व यहां का सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण है, जहां कई वन्यजीव, पशु – पक्षी देखने मिलते है। जो प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही। अगर कोई भी पर्यटक मियाव की यात्रा करना चाहते है, तो वो इन जगहों में घूम सकते है और कई चीजों का अनुभव ले सकते है-
- नामदफा टाइगर रिजर्व
- मियाव बुद्धिष्ट टेंपल
- मियाव टाउन बैपटिस्ट चर्च
यिंग्कियोंग – Yingkiong in Hindi
यिंग्कियोंग अरुणाचल प्रदेश में ऊपरी सियांग जिले का एक प्रशासनिक मुख्यालय है। जो सियांग नदी से 1 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। प्राकृतिक सौंदर्यता से परिपूर्ण ये जगह सभी के मन को मोह लेती है, क्योंकि यहां चारो तरफ हरियाली ही हरियाली देखने को मिलती है। जिनमे कई खूबसूरत नदियां, पहाड़, और सुंदर वन देखने को मिलते है। साथ ही यहां आप रिवर राफ्टिंग का भी आनंद ले सकते है, जो एक रोमांचक और नया अनुभव देती है। अगर कोई भी पर्यटक अरुणाचल प्रदेश के टूरिस्ट प्लेस में घूमना चाहता है तो उसे एक बार यिंग्कियोंग जरूर जाना चाहिए।
Arunachal Pradesh ke यिंग्कियोंग में घूमने के लिए कुछ खास Paryatan sthal ये है –
- मौलिंग नेशनल पार्क
- पासीघाट-जेंगिंग-यिंकियोंग सर्किट
- डॉ. डेइंग एरिंग मेमोरियल वन्यजीव अभ्यारण्य
- ब्रह्मपुत्र नदी (राफ्टिंग)
सेला दर्रा- Sela Pass in Hindi
सेला दर्रा अरुणाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल में विशेष जगहों में से एक है, जो वर्ष भर बर्फ से ढका रहता है। इस दर्रे को बौद्ध द्वारा पवित्र माना गया है। साथ ही इसकी 4170 मीटर की ऊंचाई और सेला झील इस जगह को बहुत ही सुंदर बना देती है। ये दर्रा तवांग शहर के केंद्र से लगभग 67 किमी दूर है।
अरुणाचल प्रदेश में घूमने का सबसे अच्छा समय – Best Time to visit Arunachal Pradesh in hindi
अरुणाचल प्रदेश की रंगीन वादियों में घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से अप्रैल के बीच का होता है जिसमे आप ठण्ड और बसंत के मौसम का जमकर लुफ्त उठा सकते है। बाकि समर सीजन (अप्रैल से जून) की बात करें तो इस समय मौसम काफी गर्म हो जाता है। मानसून सीजन (जुलाई से सितम्बर) में यह पूरी जगह हरी भरी वादियों में बदल जाती है परन्तु इस समय जमकर बारिश होने की वजह से काफी पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया जाता है।
नित्कर्ष – Conclusion
दोस्तों इस लेख (Tourist places in arunachal pradesh in hindi) के माध्यम से हमने खूबसूरत राज्य अरुणाचल प्रदेश के पर्यटक स्थलों के बारे में जाना है, जहां एक बार जाने के बाद सभी बार बार जाना पसंद करते है। दोस्तों आपको हमारा ये लेख कैसा लगा हमे कॉमेंट में जरूर बताएं, और अपने मित्रो और सभी के साथ इस लेख को Share जरूर करें ।
1 thought on “अरुणाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल | Best 17 Tourist places in arunachal pradesh in hindi”