दोस्तों इस article के माध्यम से हम कश्मीर में घूमने की 10 सबसे खुबसूरत जगह tourist places in kashmir in hindi में जानेगें। हिमालय की गोद में बसा हुआ कश्मीर अपनी मनोरम खूबसूरती के लिए पूरे विश्व भर में अपनी खास मुकाम रखता है। कश्मीर जिसे यूं ही “धरती का स्वर्ग” नहीं कहा जाता। “धरती का स्वर्ग” कहलाने वाला कश्मीर भारत के लिए हीरा है। यह मौसम के साथ अपना रंग बदलते रहता है। कश्मीर इतना खूबसूरत है कि पूरे विश्व भर से लोग यहां के प्रकृति से घिरे सौंदर्य को देखने आते है। हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह कश्मीर की वादियों का आनंद जरूर ले सके।
जो कोई व्यक्ति कश्मीर की खुबसूरती को अपनी आंखों से देख लेता है। उसका मन इन वादियों में बार-बार आने को करता है । यहां की संस्कृति, यहां के लोग भी दुनिया को आकर्षित करते है। यहां की बर्फीली पहाड़ियां, खूबसूरत झीलें, शांत वातावरण, अनोखे उद्यान और खूबसूरत नज़ारें इस शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने में पीछे नहीं हटती, जो आपका मन यूं ही मोह लेती है। कश्मीर को भारत का स्विट्जरलैंड कहते है। यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक दस्तक देते है। यहां आप treking, rafting, skiing जैसे रोमांच का लुफ्त उठा सकते है।
आइए इस article के माध्यम से हम कश्मीर के पर्यटन स्थलों के बारे में जानेंगे । जिन्हें पढ़कर आप खुद को वहां जाने से रोक नही पाएंगे।
हम बात करेंगे कश्मीर के टॉप 10 पर्यटन स्थल के बारे में।
कश्मीर में घूमने की 10 सबसे खुबसूरत जगहें – Kashmir Tourist Places in Hindi
कश्मीर का सबसे प्रसिद्ध जगह श्रीनगर- Kashmir ka Sabse Prasidh Jagah Shrinagar In Hindi
जम्मू और कश्मीर की राजधानी “श्रीनगर” जिसे paradise on the earth यानि कि धरती पर मौजूद स्वर्ग की उपाधि मिली हुई हैं। यह जम्मू और कश्मीर का summer capital है। श्रीनगर झेलम नदी के तट पर बसा है । भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक श्रीनगर कश्मीर के घाटी मध्य में बसा हुआ है। श्रीनगर इतना खूबसूरत है कि यह couples के लिए famous honeymoon destination में से एक है। यहां फूलों से सजे रंग बिरंगे गार्डन बेहद ही प्रचलित है जो मुगलों के द्वारा बनाए गए है। ये शहर शानदार झीलों के लिए काफी प्रसिद्ध है। इसलिए इसे land of lake भी कहा जाता है।
श्रीनगर में आप boating का लुफ्त उठा सकते हैं। यहां आपको house boat भी देखने को मिलेंगे जिसमें आप ठहर सकते है। यहां का floating vegetable Market पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होता है। यदि आप श्रीनगर आते है तो यहां के local व्यंजन का लुफ्त जरूर उठाए। कश्मीरी व्यंजन पूरे विश्व भर में प्रचलित है। यदि आप शॉपिंग के शौकीन हैं तो यहां के लाल चौक मार्केट में आपको कश्मीरी शॉल, कश्मीरी सेब, बादाम और अखरोट ये सारी चीज़ें उपलब्ध हो जायेगी। श्रीनगर में बहुत ज्यादा बर्फ दिसंबर से फरवरी के महीने में पड़ती है। जो लोग गर्मियों में किसी पर्यटन स्थल घूमने का शौक रखते है उसके लिए कश्मीर बिल्कुल जन्नत जैसी है। इस जगह की आबो हवा tourist को अपनी ओर आकर्षित करती है।
Places to visit in Shrinagar- Dal Lake, Shalimar Bagh, Wular Lake, Shikara Ride, Baramulla, Nishat Bagh
इसे भी पढ़े – जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारें में जानकारी
कश्मीर में सबसे आकर्षण जगह गुलमर्ग/ Gulmarg Tourist Places In Hindi
समुद्र तल से लगभग 2720 मीटर ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। कश्मीर के बारहमुल्ले जिले में स्थित गुलमर्ग धरती का खूबसूरत हिल स्टेशन है। जिसे हम फूलों के प्रदेश ( meadow of flowers ) के नाम से भी जानते है। यह हमेशा से भारतीय और विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। ठंड के महीनों में गुलमर्ग का अनोखा दृश्य पर्यटकों के मन मोह लेने में कोई कसर नहीं छोड़ती। दिसंबर के महीनों में यहां काफी बर्फबारी होती है। गुलमर्ग अच्छी खासी snowfall होने के कारण यह snow activities के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। जहां mountain biking, skiing और sledge riding के मजे ले सकते है। ये सारी activities को करने में आपको वहां के expert प्रशिक्षित करते है। गुलमर्ग Couples के लिए famous honeymoon destination में से एक है।
हिमालय की पर्वत श्रेणी का हिस्सा गुलमर्ग जहां पर्यटकों के लिए कई हिल रिजॉर्ट उपलब्ध हैं। गुलमर्ग की यात्रा में आप गंडोला लिफ्ट की सवारी करना बिल्कुल भी न भूलें। यह लिफ्ट की सावरी आपको 13500 मीटर ऊंचाई से कश्मीर की खूबसूरत वादियों के दर्शन कराएगी। जिसे देखकर आपको अलग ही आनंद की अनुभूति होगी। गुलमर्ग में स्थित हिलनमर्ग एक छोटी सी घाटी है जो कि बसंत ऋतु में यहां का नजारा देखने लायक होता है। बसंत ऋतु में यह घाटी पूरी तरह हरे भरे घास से भर जाने के कारण यहां की पर्वत श्रृंखला काफी मनमोहक दिखाई पड़ती है। अगर आप golf के शौकीन है तो गुलमर्ग में आप golf course खेल का लुफ्त उठा सकते है।
और पढ़ें – नवंबर के महीने इंडिया में घूमने की सबसे अच्छी जगहों के बारे जानकरी
Places to visit in Gulmarg- Gulmarg Gandola, Stawberry velly, Gulmarg Biosphere Reserve
कश्मीर का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम – Kashmir ka sabse prasidh paryatan isthal pahalgam In Hindi
पहलगाम जिसे चरवाहों की घाटी के रूप में जानते है जो कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित है। यह कश्मीर के पर्यटन स्थलों में काफी प्रसिद्ध है। पहलगाम पर्यटकों के लिए adventure से भरी पड़ी है। पहलगाम की खूबसूरत घने जंगल, खूबसूरत झीलें, नदियां, मनमोहक गंगन चुंबी पर्वतें, सेब के बगीचे और यहां के खुबसूरत घास के मैदान मानों किसी जन्नत से कम नहीं है। इसकी गिनती कश्मीर के बेहतरीन पर्यटन स्थलों में को जाती है क्योंकि आप यहां कई सारी activities कर सकते है जैसे कैंपिंग, दर्शनीय स्थलों की यात्रा, ट्रैकिंग, मछली पकड़ना और वाटर राफ्टिंग, घोड़े की सवारी इत्यादि के मजे ले सकते है।
पहलगाम पूरी तरह रोमांच से भरा हुआ है और यहां के बहुत ही शांत वातावरण में आपकी छुट्टियां खुशनुमा नजारों के साथ दिन कैसे बीत जायेगी समय का आभास नहीं होगा। यहां की खुसूरत नदियों और झीलों के सामने बैठकर आपको अलग ही आनंद की अनुभूति होगी। पहलगाम इसलिए भी प्रसिद्ध है क्योंकि यह आध्यात्मिक जगह अमरनाथ का शुरुआती बिंदु है। पहलगाम में केसर की खेती बहुत ही प्रचलित है। आप यहां अगर आए तो Betaab Valley और Aru Valley घूमने जरूर जाए।
कश्मीर का सबसे खूबसूरत जगह सोनमर्ग – kashmir ka sabse khubsurat jagah sonmarg in hindi
सोनमर्ग जो कि जम्मू और कश्मीर राज्य के गंदरबल जिले में समुद्र तल से 2740 मीटर की ऊंचाई में बसा हुआ है। सोनमर्ग जिसका मतलब है- सोने का मैदान। सोनमर्ग कश्मीर के प्रसिद्ध हिल स्टेशन में से एक है। जो कि अपनी Treking activities के लिए काफी प्रचलित है। हिमालय की वादियों में बसा सोनमर्ग जिसे देखने के लिए हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक यहां घूमने आते है।
सोनमर्ग कश्मीर का प्रमुख holiday destination हैं जहां आप skiing, sledge riding, horse riding के मज़े ले सकते है। यहां के बर्फ से ढ़के पर्वतमाला और चारों तरफ फैली हरे भरे घास के मैदानों का दृश्य लोगों के मन को मोह लेता है। सोनमर्ग bollywood की शूटिंग के लिए काफी प्रसिद्ध है। सोनमर्ग में काफी जगह है जहां आप देखने जा सकते है- Thajiwas Glacier, zoji la lake, krishnasar lake, Vishansar lake इत्यादि जगहों पर आप घूम सकते है ।
कुपवाड़ा के प्रसिद्ध स्थल- kupwara ke prasidh paryatan isthal in hindi

जम्मू और कश्मीर में कुपवाड़ा एक छोटा सा जिला है जो जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से 90KM दूर है। कुपवाड़ा जिला चारों ओर से घने जंगलों और पर्वतों से घिरा हुआ है जो देखने में काफी आकर्षित है। यहाँ का माहौल बिलकुल शांत वातावरण है यहाँ का पर्यावरण बहुत ही अच्छा है। यहाँ की Lolab Valley, Bangus Valley, Seemab Valley, पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। यहाँ की पर्वतमालाएँ काफी मनमोहक है। अगर आप कश्मीर आते है तो कुपवाड़ा जरूर जाएँ क्योंकि यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता आने वाले पर्यटकों को मनोरम दृश्य प्रदान करती है ।
पुलवामा जम्मू और कश्मीर – Pulwama jammu and kashmir in hindi

पुलवामा को rice bowl of kashmir के नाम से भी जाना जाता है जो कि श्रीनगर से 25km दूर स्थित है। पुलवाना में आपको प्राकृतिक झरने, घाटियाँ और सेब के बगीचे देखने को मिलेंगे। पुलवामा adventure activities के लिए काफी प्रसिद्ध है यहाँ आप गर्मियों में पहाड़ की चढ़ाई कर सकते है। यह जगह Treking, Fishing, Rafting करने के लिए काफी प्रसिद्ध है, जो पर्यटकों के लिए यहाँ आकर्षण का केंद्र हैं। सर्दियों में आप यहाँ skiing के भी मजे भी ले सकते हैं । chandigham इत्यादि जगहें पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है ।
कश्मीर का सबसे प्रसिद्ध जगह कारगिल – kashmir ka sabse prasidh jagah kargil In Hindi
Kargil भी बेस्ट जगहों में से एक है। अपनी खूबसूरत वादियों और प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ ये जगह kargil युद्ध से जुड़ी आपकी यादों को ताजा कर देता है। यहां पर आप कई सारी adventure activities कर पाएंगे । यहां के खुबसूरत घटिया जिसको देख आपका मन गदगद हो उठेगा। इन घाटियों में आप camping, trecking और mountain biking का लुफ्त उठा सकते है।
पटनीटॉप में घूमने की जानकारी – kashmir mein ghumne ki achi jagah patnitop In Hindi
जम्मू और कश्मीर का पटनीटॉप बहुत ही खूबसूरत Hill satation हैं जो कश्मीर की प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है और क्यों न हो इन बर्फीली पहाड़ियों की बीच प्यार में खो जाना लाज़मी है। यह जगह बर्फबारी की का मजा लेने का बहुत ही Good place हैं। यहां की खूबसूरती आपको अलग ही दुनिया का आभास करवाती है क्योंकि चारों तरफ बर्फ के चादर, देवदार के वृक्ष और चीड़ के वृक्ष बहुत ही शानदार दृश्य सर्जन करते है। ये जगह बर्फ में खेलने के लिए काफी प्रसिद्ध है। ज्यादातर पर्यटक बर्फबारी का मजा लेने यहां आते है। यदि आप यहां गर्मियों के मौसम में यहां आते हैं तो यहां की जगहें आपको बहुत पसंद आएगी क्योंकि यहां का मौसम बहुत ही सुहावना होता है।
कश्मीर घूमने की खुबसूरत जगह लेह लद्दाख – Kashmir Mein Ghumne Ki Jagah Leh Laddakh In Hindi
लेह जो लद्दाख जिले में आती है। Biking का शौक रखने वालों के लिए लेह लद्दाख Trip बहुत ही adventure और fun से भरी हुई है। यहां biking करने का सपना हर किसी का होता है। यह जगह अपने सुंदर मटों, बेहेतरीन स्थानों और ठंडी झीलों के लिए काफी प्रसिद्ध है। लेह लद्दाख अपनी अलग culture के लिए जाना जा है। इस जगह को ठंडा रेगिस्तान भी कहते है। Bikers के लिए लेह लद्दाख का सफर एक यादगार पल में से एक होगा। यहां की pangong lake काफी फेमस है क्योंकि इसका नजारा बहुत ही मनमोहक है और यहीं 3-idiot मूवी की शूटिंग भी हुई थी। लेह मार्केट में आपको यहां की संस्कृति, भोजन और पहनावा इसकी झलक देखने को मिलेगी।
कश्मीर का प्रमुख धार्मिक स्थल अमरनाथ – Kashmir Ka Pramukh Dharmik Sthal Amarnath In Hindi
कश्मीर आने वाले पर्यटकों की यात्रा अमरनाथ यात्रा के बिना अधूरी होती है श्रीनगर से 141km दूरी पर स्थित अमरनाथ गुफा भारत के बहुत ही पवित्र जगहों में से एक है यहां हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु अमरनाथ की यात्रा करते है हर साल जुलाई और अगस्त के महीने में गुफा के अंदर बर्फ का शिवलिंग बनता है फिर पिघल जाता है। अमरनाथ की यात्रा खूब सारी adventure से भरी हुई है। अगर आप कश्मीर आए तो अमरनाथ दर्शन करने जरूर जाए।
तो ये थे कश्मीर के 10 सबसे खूबसूरत जगह tourist places in kashmir in hindi जिनके बारे में आपने इस article में जाना।
अगर आपको यह पोस्ट (tourist places in kashmir in hindi) अच्छा लगा तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दे सकते है।
इस पोस्ट को अपने मित्रों को जरूर शेयर करें।
bhai abhi tak apne google adsen ka approval kyo nhi liya