हिमालय की गोद में स्थित उत्तराखंड देवों की भूमि के नाम से प्रसिद्ध है उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक स्थलों के कारण भारत की प्रमुख पर्यटन स्थलों की गिनती में बेशुमार है जिसे निहारने दुनिया भर से लोग प्रतिवर्ष यहां आते हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून है यकीन मानिये उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जहाँ आपको भारत की सबसे खुबसूरत पर्वत श्रृंखलाएं, घाटियां फूलों की वादियां, नदी, झील या ताल, और झरने आदि देखने को मिलेगी। अगर आप उनमे से हैं जो उप-पर्वतों की उचाईयों में जाकर प्रकृति की खुबसूरती को बेहद करीब से निहारने का और हिमालय की गोद में शांति से बैठकर meditation करने का शौक रखते हैं तो उनके लिए उत्तराखंड मानो धरती पर स्वर्ग के सामान है इसके अलावा सर्दियों के समय में आप उत्तराखंड की बर्फीले वादियों के साथ Ice adventures का भी आनंद ले सकते हैं तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम उत्तराखंड में घूमने की जगह 10 best places to visit in uttarakhand के बारे में जानेंगे और साथ ही साथ उत्तराखंड जाने का सबसे अच्छा समय के बारे में चर्चा करेंगे।

उत्तराखंड के पर्यटन स्थल- Uttarakhand me Ghumne ki Jagah
उत्तराखंड में देखने लायक जगह देवप्रयाग – Uttarakhand me Dekhne layak jagah Devprayag in HIndi
ऋषिकेश से लगभग 75-80 km की दूरी पर अलखनंदा नदी और भागरथी नदी के संगम स्थल के लिए प्रसिद्ध देवप्रयाग पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र है। वैसे तो उत्तराखंड में 5 प्रयाग मौजूद हैं लेकिन सभी प्रयागों में से देवप्रयाग पहला प्रयाग है। दो नदियों के संगम को ही प्रयाग कहा जाता है। और इसी प्रयाग के बाद से ही गंगा नदी का नाम गंगा पड़ा। हिन्दू धर्म के श्रद्धलुओं की आस्था यहाँ जुडी हुई है जिस वजह से भारी संख्या में हरसाल लोग यहाँ आते हैं। यहाँ घूमने लिए क़ाफी जगह तो नहीं है परन्तु यहाँ दशरथशिला, चन्द्रबदनी मंदिर, रघुनाथजी मंदिर और सस्पेंशन ब्रिज हैं जहाँ आप घूम सकते हैं। यहाँ आकर आप अपने आपको प्रकृति बीच बहुत शांत महसूस करेंगे। Advanture sports की बात करें तो आप यहाँ रिवर राफ्टिंग और कैंपिंग का लुफ्त उठा सकते हैं।

उत्तराखंड में घूमने की जगह औली – Uttarakhand me Ghumne ki Jagah Auli in Hindi
भारत का स्विट्ज़रलैंड के नाम से प्रसिद्ध औली उत्तराखंड में घूमने की जगहो में बहुत मशहूर है औली में आकर आपको मानो स्वर्ग में होने का आभास होगा। औली अपने स्की रिसोर्ट और Ice adventure के लिए काफी प्रसिद्ध है हर साल देश-विदेश से लोग Skking, Trekking, Camping, Ropeway ride का आनंद लेने यहाँ आते हैं। सर्दियों के मौसम औली की बर्फीली पहाड़ियों और नदियों की खूबसूरती देख आप भौचक्के से हो जायेंगे, यहाँ आकर हर कोई यही कहता है कि हम विदेश आ गए है। सर्दियों के अलावा औली गर्मी के मौसम में यहाँ की हरियालियों का मनोरम दृश्य किसी भी पर्यटकों के दिलों दिमाग में छाप छोड़ जाता हैं। वैसे तो औली की प्रकृति बेहद करीब से निहारने साल में कभी भी आ सकते है। औली आपको हर तरह से आनंद प्रदान करेगी।
और पढ़ें – जयपुर के पर्यटन के बारे में जानकारी
और पढ़ें – नवंबर में घूमने की इंडिया की प्लेसेस के बारे में जाने

उत्तराखंड का प्रमुख पर्यटन स्थल केदारनाथ – Uttarakhand ka Pramukh Paryatan Sthal Kedarnath in Hindi
भारत की पवित्र धार्मिक स्थलों में प्रसिद्ध केदारनाथ उत्तराखंड में सबसे ज्यादा पर्यटकों द्वारा घूमने वाली जगहों में बेसुमार है, जो उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय श्रृंख्ला के रुद्रप्रयाग जिले में आता है। यह एक धार्मिक स्थल है, जो हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक है। यहाँ केदारनाथ मंदिर है जो भगवान शिव को समर्पित है जो पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है। यहाँ हर साल हजारो की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं। यह जगह इसलिए भी सबसे ज्यादा प्रचलित है क्योंकि यह हिमालय में स्थित चार धाम में से एक है। मजे की बात यह है कि यहाँ आने का जरिया बहुत ही एडवेंचर से भरा हुआ है। जब आप बस के द्वारा सोनप्रयाग पहुंचते हैं तो वहां से कुछ ही दूरी पर गौरी कुंड है यह केदानाथ मंदिर तक पहुंचने का पहला पड़ाव है यहाँ से आप केदारनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए 16 km की यात्रा ट्रैकिंग, पिठ्ठू, घोड़े की सवारी और हेलीकाप्टर के द्वारा तय सकते हैं। इस यात्रा में आप चोराबारी ग्लेशियर, मंदाकनी नदी का उद्गम स्थल, भैरव मंदिर, वासुकी ताल और शंकराचार्य समाधि इत्यादि जगहों में जा सकते है। आप यहाँ आते हैं तो यह यात्रा आपके लिए बहुत ही यादगार सिद्ध होगा।
और पढ़ें – कश्मीर में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें

उत्तराखंड में घूमने के लिए अच्छी जगह फूलों की घाटी- Uttarakhand me Ghumne ki Jagah Valley of Flowers in Hindi
1931 में एक ब्रिटिश पर्वतारोही फ्रेंक एस स्मिथ ने उत्तराखंड में एक ऐसी रंग-बिरंगी घाटी की खोज की जिसे valley of Flower के नाम से जाना जाता है यह चमोली जिले में हिमालय पर्वतीय श्रृंखला और जांस्कर के मध्य Valley of Flower स्थित है जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है मानो किसी ने फूलों की गलीचा बिछा दी हो। यह घाटी 90 sq km के हिस्से में फैला हुआ है। इस वैली ऑफ़ फ्लावर को भारत सरकार द्वारा 1982 में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत नेशनल पार्क घोषित किया गया और इसे UNESCO द्वारा विश्व धरोहर (world Heritage site) का दर्जा दिया गया है। इस घाटी में आपको 500 से अधिक प्रकार की फूलों की दुर्लभ प्रजातियाँ देखने को मिलेगी। इस जगह पहुंचने के लिए आपको 19 km की दूरी ट्रैकिंग द्वारा तय करना होगा। ट्रैकिंग गोविन्द घाट से प्रारम्भ होती है यह ट्रैकिंग आपके सफर को और भी मज़ेदार बनाती है क्योंकि रास्ते में आपको खूबसूरत पहाड़ियां, नदी, झरने और प्रकृति की एक अलग ही सुंदरता देखने को मिलेगी। यह वैली ऑफ़ फ्लावर ट्रैकिंग के लिए दुनिया के टॉप लिस्ट में शामिल है। तो यहाँ पर आने का सबसे उचित समय जून से लेकर अक्टूबर के बीच का समय सही होता है।

उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन मसूरी – Uttarakhand ka Sabse Khubsurat Hill Station Masoorie in Hindi
भारत की मौजूदा हिल स्टेशनों में उत्तराखंड का मसूरी हिल स्टेशन किसी जन्नत से कम नहीं। इसे ऐसे ही Queen of Hills नहीं कहा जाता। चाहे बर्फ से ढके पहाड़ों के सौंदर्य को निहारना हो या हरे भरे जंगलो के खुबसूरत वादियों में खो जाना हो, मसूरी उत्तराखंड का ही नहीं बल्कि भारत की सबसे ज्यादा खुबसूरत और प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में से एक है। मसूरी Best Honeymoon destinations in Uttarakhand में से एक है। मसूरी में पर्यटकों के मौज मस्ती लिए वो सब कुछ है जो उनकी छुट्टियों को चार चाँद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। यहाँ का मौसम हर पल सुहावना बना होता है। मसूरी से दिल्ली, चंडीगढ़ और देहरादून की दूरी काफी कम होने के कारण इस जगह पर्यटकों की काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। मसूरी की ठंडी और शांत वातावरण पर्यटकों को बहुत ज्यादा लुभाती है। मसूरी अपनी एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है आप यहाँ boating, trekking, paraglaiding और cable car ride इत्यादि का आनंद ले सकते है। मसूरी में देखने लायक हिल टाउन, mall road, luxuries Resort, Temple, churches, lake और झरने भी है, जिन्हे आप घूम सकते हैं।

उत्तराखंड में घूमने की बेहतरीन जगह नैनीताल – Uttarkhand me Ghumne ki Behatrin Jagah Nainital in Hindi
झीलों की नगरी कही जाने वाली नैनीताल उत्तराखंड की प्रसिद्ध हिल स्टेशन में से एक है। नैनीताल की खोज 1841 में एक अंग्रेज़ P. Barron द्वारा किया गया। नैनीताल पर्यटकों के बीच इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि यहाँ हरे-भरे पहाड़ियों से घिरे कई झील मौजूद हैं जिनमे से नैना झील सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है इसी झील के कारण इस जिले का नाम नैनीताल पड़ा जिसे देखने देश-विदेश से हर साल पर्यटक यहाँ आते हैं और साथ ही साथ आप इस झील में बोटिंग का लुफ्त उठाते हुए झील के चारों ओर स्थित हरे-भरे पहाड़ियों के हसीन वादियों को निहार सकते हैं। इस झील में बोटिंग करते हुए आपको ऐसा एहसास होगा मानो आप किसी और ही दुनिया में आ गए हों जिसे आप अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं इसके अलावा नैनीताल में घूमने की जगह और भी बहुत से हैं जिसे आप अपने ट्रेवल लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। नैनीताल में खाने-पीने की चीजों की भरपूर सुविधा है और यदि आप shopping के शौक़ीन हैं तो यहाँ का मॉल रोड आपके लिए बेस्ट साबित होगा। अगर हम नैनीताल में एडवेंचर एक्टिविटीज़ की बात करें तो Boating, Trekking, Camping, Rope way riding, Horse Riding एक्टिविटीज का लुफ्त उठा सकते हैं।

उत्तराखंड का प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस ऋषिकेश – Uttrakhand ka prasidh Tourist Place Rishikesh in Hindi
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लगभग 44 km की दूरी पर स्थित ऋषिकेश भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में बेशुमार है यह छोटा सा शहर अपने आश्रम, प्राचीन मंदिर और योग केंद्र के लिए दुनियाभर में प्रचलित है इसलिए यहाँ प्रतिवर्ष देश विदेश के विभिन्न प्रांतों से काफी संख्या में पर्यटक दस्तक देते हैं। ऋषिकेश तीर्थ स्थल होने के साथ-साथ यहाँ की एडवेंचर एक्टिविटीज पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। चाहे ऊँची पहाड़ों से छलांग लगानी हो (Bunjee jumping) या फिर केबल के सहारे पहाड़ के एक सिरे से दूसरे सिरे तक जाना हो (Zip Lining) या रिवर राफ्टिंग या पैराग्लाइडिंग का लुफ्त उठाना हो तो उत्तराखंड में ऋषिकेश इन सारी एक्टिविटीज के लिए अच्छी जगह मानी जाती है। ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला काफी ज्यादा फेमस है जो गंगा नदी के ऊपर बनी ब्रिज है। इस ब्रिज से गंगा नदी और आस पास के विहंगम नज़ारो का लुफ्त उठा सकते है। ऋषिकेश के परामर्थ निकेतन से आप गंगा की संध्यारती का आनंद ले सकते है।

उत्तराखंड का प्रमुख दर्शनीय स्थल हरिद्वार – Uttarakhand ka Pramukh Darshaniya sthal Haridwar in Hindi
चार धामों का प्रवेश द्वार कहा जाने वाला हरिद्वार उत्तराखंड की पवित्र एवं धार्मिक तीर्थ स्थलों में से एक है। पुरे भारतवर्ष और अन्य देशों से हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार आते हैं। जैसे ही आप हरिद्वार प्रवेश करते हैं चारों तरफ मंदिर ही मंदिर देखने को मिलेगा। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से महज 3 km की दूरी पर स्थित हर की पौड़ी हरिद्वार की सबसे पवित्र स्थलों में से एक है इसके अलावा हरिद्वार में भारत का सबसे प्रसिद्ध कुम्भ मेले का आयोजन हर 12 साल में किया जाता है जिसे देखने देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु एकत्रित होते हैं। प्रतिदिन सायंकाल में हर की पौड़ी पर गंगा आरती की जाती है जिसे देखना और आरती में शामिल होना अपने आपको सौभाग्यशाली महसूस कराता है। हरिद्वार गंगा स्नान, मुंडन संस्कार, अंतिम संस्कार आदि के लिए सबसे पवित्र स्थानों में से एक है। आपको यहाँ गंगा नदी पर बानी गंगा मैया जी की खुबसूरत मूर्ति देखने को मिलेगी। हरिद्वार से कुछ ही दूरी पर भगवान शिव की 100 फ़ीट ऊँची विशाल प्रतिमा देखने को मिलेगी।

उत्तराखंड में घूमने की जगह देहरादून – Uttarakhand me Ghumne ki Jagah Dehradun in Hindi
अपने चारों तरफ फैली हरी भरी पहाड़ियों के सुन्दर नज़ारों से परिपूर्ण उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में घूमने का किसका मन नहीं होगा। भारत की अद्भूत राज्य उत्तराखंड की राजधानी देहरादून अपने राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान और संग्राहलयों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ देश-विदेश से छात्र पढाई करने आते है। इसके अलावा देहरादून विकसित शहर होने के साथ-साथ टूरिज्म को लेकर पर्यटकों के बीच अपनी खास छवि बनाई हुई है। देहरादून में घूमने के लिए कई अनोखे प्राकृतिक स्थान मौजूद है, जिनमे मंदिर, गुफा, झरने इत्यादि शामिल है और साथ ही पिकनिक के लिए fun velly park और चिड़िया घर मौजूद है इसलिए हर किसी बाहरी क्षेत्र के व्यक्ति को देहरादून का शांत वातावरण और यहाँ की आबोहवा खूब पसंद आती है। देहरादून अपनी साहसी मौज-मस्ती और रोमांचित गतिविधियों के लिए भी जानी जाती है। देहरादून की पहाड़ी ढलानों में साइकिलिंग करने से आपको अलग ही आनंद की अनुभूति होगी। देहरादून में आप ट्रैकिंग, राफ्टिंग, कैंपिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी एडवेंचर गतिविधियों का पूर्ण रूप से आनंद ले पायेंगे तो उत्तराखंड की खूबसूरत राजधानी देहरादून जरूर घूमे।

उत्तरखंड में घूमने लायक जगह मुक्तेश्वर – Uttarakhand me Ghumne layak jagah Mukteshwar in Hindi
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में चारों ओर शांत वातावरण और पहाड़ियों की हसीन वादियों में बसा एक खुबसूरत शहर स्थित है नैनीताल से तक़रीबन 46 km की दूरी पर प्रसिद्ध मुक्तेश्वर धाम स्थित है जो भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान श्री गणेश और नंदी को समर्पित है यह मुक्तेश्वर धाम प्राचीन काल से यानि लगभग 350 वर्ष पुरानी शिव मंदिर स्थित है यही कारण है की इस शहर का नाम मुक्तेश्वर रखा गया। सर्दियों का समय पर्यटकों के लिए काफी खास होता है क्योंकि यहाँ बर्फ की सफ़ेद चादर से ढंका यह पहाड़ कैलाश पर्वत पर विराजित भगवान शिव का अनुभव कराता है यहाँ से आप सफ़ेद बर्फ से ढंकी हुई भारत की दूसरी सबसे ऊँची चोटी नंदा देवी की खुबसूरती का आनंद ले पाएंगे। यही वजह है कि बड़ी दूर दराज से लोग इस खुबसूरत दृश्य को देखने यहाँ आना पसंद करते हैं। इसके अलावा अलावा एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे paragliding, Trekking, Camping, Rock Climbing और Rappelling एक्टिविटीज़ का आनंद ले सकते हैं।

उत्तराखंड घूमने जाने का सबसे अच्छा समय Best Time to Visit in Uttarakhand in Hindi
उत्तराखंड घूमने के लिए गर्मियों का समय ही सबसे अच्छा समय होता है इस समय काफी संख्या में पर्यटक यहाँ अपनी छुट्टियां मानाने आते हैं यहाँ का शांत और ठंडा वातावरण पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है गर्मी के समय आप जाने की सोच रहे हैं तो जाने के कुछ महीनों पहले ही अपने होटल्स या रिसोर्ट बुकिंग करवाना न भूलें।
मानसून के समय यदि आप जाना चाहते हैं तो इस समय आपको हरे भरे हसीन वादियों का खुबसूरत नज़ारा देखने को मिलेगा।
यदि आप बर्फ से खेलना चाहते हैं और Ice Sports जैसे कि skiing, Snowboarding, Snowmobling जैसे खेलों का आनंद लेना चाहते हैं तो सर्दियों का समय आपके लिए सबसे अच्छा समय साबित होगा।
नित्कर्ष – दोस्तों आपको हमने Tourist places in Uttarakhand in Hindi के बारे में जानकारी दी। अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपनी प्रतिक्रिया नीचें दिए गए कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।
3 thoughts on “उत्तराखंड में घूमने की 10 खुबसूरत जगह| Top tourist places in Uttarakhand in Hindi”